Hyderabad airport पर सूडानी महिलाओं से 7.89 करोड़ रुपये का सोना जब्त

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 23, 2023

हैदराबाद। अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सूड़ान की 23 महिला यात्रियों से 7.89 करोड़ रुपये मूल्य का 14.9 किलोग्राम सोना जब्त किया गया। सीमा शुल्क अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि हैदराबाद सीमा शुल्क विभाग द्वारा हवाई अड्डे पर हाल फिलहाल में जब्त किए गए सोने की यह सबसे बड़ी खेपों में से एक है। खुफिया सूचना के आधार पर हैदराबाद सीमा शुल्क की हवाई खुफिया इकाई ने हवाई अड्डे के सीमा शुल्क अधिकारियों के साथ मिलकर बुधवार को एक विमान से शारजाह के रास्ते सूडान से पहुंचीं 23 महिला यात्रियों को रोका।

इसे भी पढ़ें: Raut ने शिंदे के बेटे को बदनाम करने के लिए लगाया ‘जान को खतरे’ का आरोप : मंत्री

सीमा शुल्क विभाग द्वारा जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार, यात्रियों के सामान और उनकी व्यापक तलाशी के बाद पाया गया कि उन्होंने जूतों, पैरों के नीचे और अपने कपड़ों में सोना छिपा रखा था। सीमा शुल्क अधिकारियों ने बताया कि इनमें से चार यात्रियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

प्रमुख खबरें

RBI के राहत देने के फैसले के बाद बजाज फाइनेंस के शेयरों में आई तेजी

BJP ने Brijbhushan के बेटे को दिया Loksabha का टिकट, Sakshi Malik ने कहा- देश की बेटियां हार गई

Pakistan के इस इलाके में चीन के नागरिकों पर लगा प्रतिबंध! आतंकियों से हारकर शहबाज सरकार ने लिया ये फैसला

रायबरेली से राहुल गांधी के चुनाव लड़ने का कांग्रेस ने किया बचाव, जयराम रमेश बोले- शतरंज की कुछ चालें अभी बाकी हैं