स्वर्ण मंदिर बम धमकी, श्री दरबार साहब को बम से उड़ाने की धमकी देनेवाला गिरफ्तार

By अभिनय आकाश | Jul 18, 2025

पुलिस ने बताया कि पंजाब के अमृतसर स्थित सिखों के पवित्र तीर्थस्थल स्वर्ण मंदिर को ईमेल के माध्यम से बम से उड़ाने की पांच धमकियों के सिलसिले में हरियाणा के फरीदाबाद के एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर को शुक्रवार को हिरासत में लिया गया। आरोपी शुभम दुबे (24) को 14 जुलाई को शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) को भेजे गए पहले धमकी भरे ई-मेल के संबंध में पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। 

इसे भी पढ़ें: Golden Temple को बम से उड़ाने की धमकी, लगातार दूसरे दिन आया धमकी भरा ईमेल

अमृतसर के पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि दुबे का लैपटॉप और फ़ोन ज़ब्त कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि दुबे के पास बी.टेक की डिग्री है और वह कई कंपनियों में काम कर चुका है। कमिश्नर ने यह भी स्पष्ट किया कि दुबे का कोई पिछला आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है। भुल्लर के अनुसार, दुबे को पंजाब पुलिस की साइबर क्राइम यूनिट और केंद्रीय ख़ुफ़िया एजेंसियों की मदद से पकड़ा गया। हालाँकि, उसे औपचारिक रूप से गिरफ़्तार नहीं किया गया है। भुल्लर ने इस गिरफ्तारी को आंशिक सफलता बताते हुए कहा कि जाँच जारी है और आने वाले दिनों में और प्रगति की उम्मीद है।

इसे भी पढ़ें: ब्रिटेन के साथ मिलकर इंदिरा गांधी ने किया था गोल्डन टेंपल पर अटैक, ऑपरेशन ब्लूस्टार को लेकर BJP सांसद का दावा

इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने गुरुवार को जनता से अफवाहों का शिकार न होने की अपील की और राज्य की सुरक्षा के प्रति अपनी सरकार की प्रतिबद्धता दोहराई। धमकी भरे ईमेल मिलने के बाद, उन्होंने चंडीगढ़ में पुलिस महानिदेशक गौरव यादव सहित वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की। एसजीपीसी अध्यक्ष हरजिंदर सिंह धामी ने खुलासा किया कि सर्वोच्च गुरुद्वारा संस्था को 14 जुलाई से स्वर्ण मंदिर पर हमले की चेतावनी वाले पाँच धमकी भरे ईमेल मिले हैं। धामी ने सवाल उठाया कि क्या ये धमकियाँ किसी विक्षिप्त व्यक्ति का काम हैं या किसी व्यापक साज़िश का हिस्सा हैं। उन्होंने यह भी चिंता जताई कि ऐसी धमकियाँ मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं में भय फैलाने के लिए हो सकती हैं।

प्रमुख खबरें

GOAT इंडिया टूर 2025: लियोनल मेसी ने वीडियो साझा कर भारत को कहा धन्यवाद

FIFA The Best Awards 2025: डेम्बेले और बोनमती बने सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी

IND vs SA लखनऊ टी20: भारत की 14वीं सीरीज़ जीत या दक्षिण अफ्रीका की वापसी

IPL Auction 2026: अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ियों का जलवा, करोड़पति क्लब में धमाकेदार एंट्री