गोल्डी सोलर ने सौर बिजली से गुजरात के आदिवासी गांव को रोशन किया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 15, 2025

सौर पीवी मॉड्यूल विनिर्माता और नवीकरणीय ऊर्जा समाधान कंपनी गोल्डी सोलर ने गुजरात के डांग जिले में एक आदिवासी गांव को पूरी तरह से सौर बिजली से रोशन कर दिया है। कंपनी ने एक बयान में यह जानकारी दी है।

गोल्डी सोलर ने कहा कि उसने चिखलदा गांव को गोद लेकर इसे पूरी तरह ऊर्जा आत्मनिर्भर बनाया है। इस पहल के तहत गांव के हर घर, स्कूल, सार्वजनिक जगह और पानी की सुविधाओं को 24 घंटे हरित बिजली मिल रही है। यह बिजली गांव के लोगों को मुफ्त उपलब्ध करायी गयी है।

बयान के मुताबिक, चिखलदा गांव ऊर्जा उत्पादन में आत्मनिर्भर भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दृष्टिकोण का जीवंत उदाहरण है। यह पीएम-सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना और पीएम-कुसुम योजना जैसे महत्वपूर्ण कार्यक्रमों से जुड़ा है, जिनका उद्देश्य स्वच्छ बिजली को हर किसी तक पहुंचाना और ग्रामीण समुदायों को सशक्त बनाना है।

कंपनी ने कहा, ‘‘परियोजना के तहत अत्याधुनिक एआई (कृत्रिम मेधा) तकनीक से बने हमारेउच्च-गुणवत्ता वाले सौर मॉड्यूल लगाए गए हैं। इससे पूरे गांव में टिकाऊ, भरोसेमंद और मुफ्त बिजली मिल रही है।’’ गोल्डी सोलर देश की प्रमुख सौर पीवी मॉड्यूल विनिर्माता और नवीकरणीय ऊर्जा समाधान कंपनी है। कंपनी की वर्तमान क्षमता 14.7 गीगावाट है।

प्रमुख खबरें

United States के विश्वविद्यालय में गोलीबारी में एक व्यक्ति की मौत, एक घायल

Uttar Pradesh के रायबरेली में BLO पर हमला करने के आरोप में भाई-बहन पर मामला दर्ज

Noida: फर्जी कॉल सेंटर के जरिए ऑनलाइन सट्टेबाजी के मामले में दो गिरफ्तार

Bihar: भर्ती परीक्षाओं से पहले पटना में परीक्षा माफिया गिरफ्तार