खुशखबरी! दिल्ली मेट्रो के द्वारका-नजफगढ़ कॉरिडोर पर ट्रायल रन शुरू

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 16, 2019

नयी दिल्ली। दिल्ली मेट्रो के 4.2 किलोमीटर लंबे द्वारका-नजफगढ़ कॉरिडोर पर ट्रायल रन शुरू हो चुका है। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। इस कॉरिडोर पर पड़ने वाले तीन स्टेशनों में से द्वारका और नांगली स्टेशन जमीन के ऊपर और नजफगढ़ स्टेशन भूमिगत है।

दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) ने सोमवार को कहा, 4.295 किलोमीटर लंबे द्वारका-नजफगढ़ मेट्रो कॉरिडोर पर ट्रायल रन शुरू हो चुका है। सितंबर 2019 तक इस लाइन को पूरा करने का लक्ष्य है। डीएमआरसी ने यह भी कहा कि कॉरिडोर को 1.18 किलोमीटर दूर डासना स्टैंड तक बढ़ाया जा रहा है, जिसके दिसंबर 2018 तक पूरा होने की उम्मीद है। 

 

प्रमुख खबरें

सिर्फ अपना पद चाहते हैं प्रधानमंत्री, उद्धव ठाकरे बोले- अगली पीढ़ी के लिए रास्ता नहीं बनाएंगे

आंध्र प्रदेश में चुनाव बाद हिंसा मामला : मतगणना के बाद भी केंद्रीय बलों की 25 कंपनी तैनात रखने का निर्देश

संविधान बदलने के विपक्ष के आरोप पर बोले Amit Shah, हम पिछले 10 साल से बहुमत में, कभी दुरुपयोग नहीं किया

100 नहीं 125 दिनों का प्लान तैयार है, तीसरे कार्यकाल में किन बातों पर फोकस, पीएम मोदी ने किया खुलासा