Mathura Train Accident: मथुरा-पलवल रेलखंड पर मालगाड़ी बेपटरी, तीसरी लाइन से यातायात बहाल, मरम्मत जारी

By Renu Tiwari | Oct 22, 2025

उत्तर मध्य रेलवे के मथुरा-पलवल रेलखंड पर वृंदावन रोड और आझई स्टेशनों के बीच मंगलवार रात को कोयले से लदी मालगाड़ी के लगभग 12 डिब्बे पटरी से उतर गए। घटना के बाद बाधित रेल यातायात को बुधवार सुबह तीसरी लाइन पर आंशिक रूप से बहाल कर दिया गया। मथुरा स्टेशन के अधीक्षक एन. पी. सिंह ने बताया कि बुधवार सुबह करीब सात बजे से तीसरी लाइन पर अप और डाउन दोनों दिशाओं में गाड़ियों की आवाजाही शुरू कर दी गई है। उन्होंने बताया कि पटरी से उतरी बोगियों को हटाने का कार्य युद्धस्तर पर जारी है।

इसे भी पढ़ें: दिल्ली में भव्य छठ पूजा मनाने की तैयारी, पुष्प वर्षा से व्रतियों का होगा स्वागत, सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजन

 

उन्होंने बताया कि फिलहाल अप लाइन की गाड़ियों को तीसरे ट्रैक से और डाउन लाइन की गाड़ियों को चौथे ट्रैक से निकाला जा रहा है। मालगाड़ी के डिब्बे हटाने और क्षतिग्रस्त पटरी की मरम्मत का कार्य जारी है। मंगलवार रात हुई इस दुर्घटना के कारण रेलखंड की अप लाइन, डाउन लाइन और तीसरी लाइन पर यातायात कई घंटों तक प्रभावित रहा था। रेलवे अधिकारियों ने कहा कि स्थिति को पूरी तरह सामान्य करने के प्रयास लगातार जारी हैं।

प्रमुख खबरें

मेडे मेडे मेडे! मुंबई जा रही एयर इंडिया फ्लाइट की दिल्ली में इमरजेंसी लैंडिंग, हवा में इंजन ऑयल प्रेशर ज़ीरो हुआ

ODI World Cup 2023 के फाइनल में हार के बाद संन्यास लेने पर विचार किया था: Rohit Sharma

Delhi की वायु गुणवत्ता बेहद खराब श्रेणी में, धुंध की मोटी चादर छाई

Amit Shah ने महाराष्ट्र के निकाय चुनावों में महायुति के प्रदर्शन को सुशासन की राजनीति की जीत बताया