कुर्ला के पास मालगाड़ी का डिब्बा पटरी से उतरा, हार्बर लाइन पर सेवाएं प्रभावित

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 15, 2020

मुम्बई। कुर्ला-ट्रॉम्बे लाइन पर मंगलवार देर रात एक मालगाड़ी के पटरी से उतरने से मध्य रेलवे की हार्बर लाइन पर सेवाएं बाधित हुई और यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। एक अधिकारी ने बताया कि किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। हादसा कुर्ला स्टेशन के पास रात करीब पौने 12 बजे हुआ जब मालगाड़ी हार्बर लाइन पार कर रही थी।

इसे भी पढ़ें: सामने आई तेज़गाम एक्सप्रेस में आग लगने की वजह, जानें कौन है 73 मौतों का जिम्मेदार

मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शिवाजी सुतार ने बुधवार को कहा, ‘‘मालगाड़ी का एक डब्बा कुर्ला स्टेशन के नजदीक ट्रॉम्बे गुड्स लाइन पर पटरी से उतर गया। हादसे में कोई घायल नहीं हुआ है।’’ हादसे के कारण हार्बर लाइन पर रेल सेवाएं बाधित हुई। यह लाइन नवी मुम्बई को मुम्बई से जोड़ती है। 

इसे भी पढ़ें: ट्रेड यूनियन हड़ताल: बैंकिंग सेवाओं पर रहा असर, कई राज्यों में जनजीवन प्रभावित

अधिकारी ने बताया कि हार्बर लाइन पर सेवाएं देर रात डेढ़ बजे बहाल हुईं। सुतार ने कहा, ‘‘ पटरी से उतरे मालगाड़ी के डिब्बे को वापस पटरी पर लाने का काम रात करीब पौने तीन बजे पूरा हुआ।’’ मध्य रेलवे ने बताया कि हार्बर लाइन पर सेवाएं बुधवार सुबह से सामान्य है। हार्बर लाइन पर रोजाना करीब 14 लाख लोग यात्रा करते हैं। इस लाइन पर मध्य रेलवे की रोजाना 750 लोकल ट्रेन चलती हैं।

प्रमुख खबरें

Pakistan : सुरक्षाबलों ने तहरीक-ए-तालिबान के दो आतंकवादियों को मार गिराया

मतदान प्रतिशत बढ़ने पर Mamata ने जताई चिंता, EVM की प्रामाणिकता पर सवाल उठाए

Odisha के मुख्यमंत्री पटनायक ने चुनावी हलफनामे में 71 करोड़ रुपये की संपत्ति घोषित की

Jindal Stainless क्षमता बढ़ाकर 42 लाख टन करने के लिए 5,400 करोड़ रुपये का निवेश करेगी