वैभव सूर्यवंशी के फैन हुए सुंदर पिचाई, जानें Google के CEO ने क्या कहा?

By Kusum | Apr 20, 2025

14 वर्षीय वैभग सूर्यवंशी को उनके आईपीएल डेब्यू ने बड़ा स्टार बना दिया है। उन्होंने बीते शनिवार लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ डेब्यू मैच में 20 गेंद में 34 रन की तूफानी पारी खेली। जिस कारण वह सुर्खियों में आ गए। उन्होंने अपने आईपीएल करियर की पहली गेंद पर ही छक्का जड़ा जिसने सभी को हैरान कर दिया। इस बीच गूगल कंपनी के सीईओ सुंदर पिचाई ने भी वैभव की तारीफ की। 


सुंदर पिचाई ने सोशल मीडिया के माध्यम से बताया कि वो केवल वैभव सूर्यवंशी का डेब्यू देखने के लिए जागे थे। उन्होंने चौंकते हुए कहा कि, एक आठवीं कक्षा के बच्चे को आईपीएल में खेलते देख उठा। क्या शानदार डेब्यू हुआ। वैभव सूर्यवंशी ने लखनऊ के खिलाफ मैच में 34 रनों की पारी के दौरान 2 चौके और 3 छक्के लगाए। जब एडन मार्करम की गेंद पर ऋषभ पंत ने वैभव को स्टंप आउट किया तो ये युवा भारतीय बल्लेबाज रोने लगा था। 


वैभव सूर्यवंशी की आत्मविश्वास भरी पारी को देख राजस्थान रॉयल्स के फैंस की आंखें भी उम्मीदों से चमक उठीं थीं। इस बीच एक शो पर चर्चा करते हुए पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने कहा कि ये वैभव सूर्यवंशी के माता-पिता के लिए गौरव का पल होगा। बताते चलें कि वैभव सूर्यवंशी आईपीएल में डेब्यू करने वाले सबसे युवा खिलाड़ी भी बन गए हैं।

प्रमुख खबरें

USA के Pennsylvania राज्य में नर्सिंग होम में विस्फोट होने से दो लोगों की मौत

प्रवासियों की संख्या 10 प्रतिशत और बढ़ी तो बांग्लादेश का हिस्सा बन जाएगा असम : Chief Minister

Pakistani Balloon | पाकिस्तान की नापाक हरकत? कुपवाड़ा के बाग में मिला PIA गुब्बारा, सुरक्षा बलों की चौकसी बढ़ी

Uttar Pradesh: अदालत में पेशी पर लाया गया इनामी बदमाश हुआ फरार, बाद में गिरफ्तार