अब सुलभ शौचालय को ढूंढने में मदद करेगा गूगल मेप, बताएगा कहां है शौचालय

By टीम प्रभासी | Oct 30, 2021

नयी दिल्ली। गूगल मेप के जरिये आप जहां चाहे मदद लेकर पहुंच सकते हैं या ये कहिये की गूगल मेप आपके डेस्टिनेशन को सर्च करने में मदद करता है। अनजाने रास्ते हो या नई जगह आज ज्यादा संख्या में लोग इस फीचर का इस्तेमाल कर रहे हैं। आपको बता दें कि, गूगल मेप फेमस लोकेशन और रास्तों को बताने में मदद करता है। इसके अलावा Google मैप्स सार्वजनिक शौचालय लोकेटर आपके नजदीकी सार्वजनिक शौचालय या सुलभ शौचालय को खोजने में आपकी सहायता करता है। गूगल मेप का ये एक शानदार फीचर है जो सफर में लोगों की मदद करता है। 

 

पब्लिक टॉयलेट लोकेटर सुविधा उपलब्ध

जी न्यूज़ खबर के अनुसार, बता दें, एंड्रॉयड निर्माता ने 2016 में पब्लिक टॉयलेट की सुविधा शुरू की थी। ये सुविधा सबसे पहले दिल्ली, NCR जैसे कुछ शहरों तक ही सीमित थी। 2021 तक गाजियाबाद, गुरुग्राम, नोएडा, फरीदाबाद, भोपाल और इंदौर सहित कई और शहरों को शामिल करने के लिए इस सुविधा का विस्तार किया गया और जानकारी के लिए बता दें, यह पहल Google और शहरी विकास मंत्रालय के बीच सहयोग के रूप में आई है।


Google के सार्वजनिक शौचालय लोकेटर का उद्देश्य

Google के पब्लिक टॉयलेट लोकेटर फीचर का उद्देश्य लोगों को एक स्वच्छ और साफ-सुथरा टॉयलेट खोजने में मदद करना है, जो कि अत्यंत महत्वपूर्ण है। गूगल मैप्स सार्वजनिक शौचालय लोकेटर फीचर काफी हद तक रिव्यूज के आधार पर काम करेगा। 'Sulabh Shauchalay near me' सर्च करेने के बाद आपको गूगल मैप्स आस-पास के पब्लिक टॉयलेट के बारे में जानकारी देगा। सर्च करने पर वो पब्लिक टॉयलेट सबसे ऊपर आएगा, जो साफ-सुधरा है या नहीं ये  रिव्यूज खराब हैं, वो पब्लिक टॉयलेट नीचे लिखा नजर आएगा।

 

अन्य पब्लिक शौचालयों के बारे में जानकारी

ऐसा नहीं है कि Google मैप्स पर केवल सार्वजनिक शौचालय लोकेटर सुलभ शौचालय तक सीमित है। इसमें मेट्रो स्टेशनों, मॉल, पेट्रोल पंप, अस्पतालों, पुलिस स्टेशनों आदि में पाए जाने वाले अन्य जगहें भी शामिल हैं।

प्रमुख खबरें

UP से दिख रही राहुल-प्रियंका की दूरी, अखिलेश भी कर रहे कम प्रचार, मोदी-योगी खूब दिखा रहे अपनी ताकत

जी7 जलवायु परिवर्तन पर कार्रवाई नहीं कर सकता ये दावा एकदम बकवास, UN क्लाइमेट चीफ बोले- नतीजे पहले से निर्धारित नहीं कर सकते

राजस्थान पुलिस ने डकैती की योजना बना रहे दो हिस्ट्रीशीटर समेत पांच बदमाशों को पकड़ा

Char Dham Yatra 2024 के लिए इतने श्रद्धालु करा चुके हैं रजिस्ट्रेशन, लगातार टूट रहे रिकॉर्ड