Google messages ऐप के लिए हुई कई नए फीचर की घोषणा, अब मिलेंगे WhatsApp जैसे Features, जानें पूरी डिटेल्स

By Kusum | Jun 20, 2025

गूगल ने बीते हफ्ते अपने गूगल मैसेज ऐप के लिए कई नए फीचर की घोषणा की है। इसमें RCS चैट में सभी के लिए नोटिफिकेशन स्नूज करने और टेक्स्ट मैसेज डिलीट करने की सुविधा शामिल है। ये फीचर्स अब स्टेबल यूजर्स के लिए बड़े स्तर पर उपलब्ध हैं। ये फीचर यूजर्स को रिसिव होने वाले मैसेज के लिए नोटिफिकेशन स्नूज करने देता है। वहीं दूसरा ऑप्शन चैट में शामिल सभी लोगों के लिए मैसेज डिलीट करने की सुविधा देता है जो WhatsApp पर मौजूद ऑप्शन के समान है। हालांकि, गूगल मैसेज ऐप के पुराने वर्जन पर मौजूद लोग अभी भी डिलिट किए गए टेक्स देख पाएंगे। 


गूगल मैसेज में डिलीट फॉर एवरीवन ऑप्शन पर भी कुछ महीनों से काम चल रहा है। इसे सबसे पहले फरवरी में ऐप के कोड में देखा गया था। कंपनी ने इसे बीटा यूजर्स के लिए जारी किया था। अब इसे गूगल मैसेज ऐप में बड़े स्तर पर उपलब्ध करा दिया गया है। किसी मैसेज पर लॉन्ग प्रेस करने पर और फिर ट्रैश बटन पर टैप करने से दो ऑप्शन डिलीट फॉर एवरीवन और डिटील फॉर मी आते हैं। पहला ऑप्शन इसे भेजने वाले और रिसीवर दोनों के डिवाइस से हटा देता है। 


फिलहाल, ये RCS चैट तक ही सीमित है और सभी यूजर्स के लिए नॉन RCS मैसेज हटाए नहीं जा सकते हैं। इसके अलावा गूगल मैसेज ऐप के पुराने वर्जन को चलाने वाले डिवाइस पर मैसेज अभी भी नजर आ सकते हैं। चैट पेज के लिए एक और नया फीचर इसमें मदद करता है जो उन कॉन्टैक्ट को दिखाता है जिनके फोन पर RCS चालू है। इस बीच गूगल ने मैसेज ऐप पर स्नूज नोटिफिकेशन फीचर भी पेश किया है। ऐप के होम पेज से किसी कंवर्सेशन पर लॉन्ग प्रेस करने पर एक नई विंडो खुलती है जिसमें अलग-अलग समय अवधि दिखती है। यूजर्स एक घंटे, 8 घंटे, 24 घंटे और हमेशा के लिए बातचीत के लिए नोटिफिकेशन स्नूज करना चयन कर सकता है। इसके बाद बातचीत ग्रे हो जाएगी जिसके नीचे चयनित समय या तारीख नजर आएगी। 

प्रमुख खबरें

Go Nightclub Tragedy: 25 मौतें, अवैध निर्माण और सुरक्षा लापरवाही उजागर

2017 एक्ट्रेस असॉल्ट केस में बरी होने पर दिलीप की पहली प्रतिक्रिया, बोले- “9 साल साथ देने वालों का धन्यवाद”

ब्रिटेन से पाक मूल अपराधियों की वापसी के बदले दो राजनीतिक आलोचकों की मांग का दावा

Trump ने कहा- शांति प्रस्ताव पर ज़ेलेंस्की अभी तैयार नहीं, रूस ने दिखाई सहमति