By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 17, 2025
नवीकरणीय ऊर्जा कंपनी रिन्यू एनर्जी ग्लोबल पीएलसी ने मंगलवार को कहा कि उसने राजस्थान में 150 मेगावॉट की सौर ऊर्जा परियोजना विकसित करने के लिए दिग्गज प्रौद्योगिकी कंपनी गूगल के साथ साझेदारी की है।
कंपनी ने एक बयान में कहा कि इस दीर्घकालिक साझेदारी के तहत गूगल इस सौर परियोजना से पैदा हुई स्वच्छ ऊर्जा और कार्बन कम करने वाले लाभ (कार्बन क्रेडिट) खरीदेगा, ताकि वह अपने व्यवसाय में प्रदूषण कम कर सके और हरित ऊर्जा का इस्तेमाल बढ़ा सके।
यह परियोजना 2026 में चालू होने की संभावना है और इससे सालाना लगभग 4,25,000 मेगावाट-घंटे स्वच्छ बिजली का उत्पादन होगा, जो 3.6 लाख से अधिक भारतीय घरों को बिजली प्रदान करने के बराबर है। इस साझेदारी के साथ ही रिन्यू के कॉरर्पोरेट स्वच्छ ऊर्जा और कार्बन कटौती समाधान का पोर्टफोलियो बढ़कर अब 2.7 गीगावाट तक पहुंच गया है।
रिन्यू की सह-संस्थापक एवं चेयरपर्सन वैशाली निगम सिन्हा ने कहा, गूगल के साथ यह साझेदारी भारत की स्वच्छ ऊर्जा परिवेश में बढ़ते वैश्विक विश्वास और हमारी क्षमता को दर्शाती है।
गूगल की वैश्विक निदेशक (जलवायु परिचालन) वी गौड़ ने कहा, रिन्यू के साथ यह समझौता एक महत्वपूर्ण रणनीतिक कदम है। यह एक अहम क्षेत्र में नई सौर क्षमता को ग्रिड तक पहुंचाता है और हमारी मूल्य शृंखला उत्सर्जन को कम करने में मदद करता है।