गोरखपुर जिले की ताजा खबरें: कोरोना के कहर के बीच पंचायती चुनाव की हिंसा ने खराब किया राज्य का माहौल

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 06, 2021

गोरखपुर अपराध की खबर

जनपद गोरखपुर में अपराध एवं अपराधियों पर पूर्ण रूप से अंकुश लगाये जाने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर के द्वारा अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए चलाये जा रहे अभियान के क्रम में व पुलिस अधीक्षक दक्षिणी के कुशल मार्ग निर्देशन व पुलिस उपाधीक्षक बांसगांव के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार सिंह मय हमराह हे0का0 दीपु कुँवर, का0 विजय यादव, म0का0 प्रतिभा सिंह मय सरकारी बोलेरो मय हे0का0 चालक मंगरू यादव के थाना हाजा से रवाना होकर देखभाल क्षेत्र, पेन्डिंग विवेचना  तलाश वांछित अभियुक्त, सुरागरसी पतारसी में ग्राम सकरी के पास मौजूद था कि मुखबीर खास आकर मिला और बताया कि साहब मु0अ0सं0 127/2021 धारा 302 भादवि की अभियुक्त/अभियुक्ता नन्हें व रीमा घनश्याम सिंह के छः बिगहा बगीचा ग्राम डूमरी तलाब के पास बगीचे में मौजूद है । और कही भागने के फिराक में है यदि जल्दी किया जाये तो पकड़े जा सकते है। 

इसे भी पढ़ें: वाराणसी : BHU स्थित अस्थाई अस्पताल में आ रहे मेडिकल स्टाफ, एनडीआरएफ हॉस्टल में डालेगी डेरा 

इस सूचना पर प्रभारी निरीक्षक हमराहिगणों को मुखबीर की बात से अवगत कराते हुये, मय मुखबीर के प्रस्थान कर घनश्याम सिंह के छःबिगहा बगीचा ग्राम डूमरी तलाब के पास आया तो मुखबीर ने बगीचे में बैठे एक स्त्री व एक आदमी की तरफ इशारा करके बताया कि साहब यही नन्हे व रीमा और मुखबीर चला गया की हम पुलिस वालों दोनों व्यक्तियों की तरफ जैसे ही आगे बढ़ने लगे दोनो ही हम पुलिस वालों को अपनी तरफ आते देखकर सकपका से गये और भागने का प्रयास किये कि हम पुलिस वाले चारो तरफ से घेर  घार कर मौके पर पकड़ लिया गया व म0का0 प्रतिभा द्वारा महिला को पकड़ लिया गया। पकड़े गये अभियुक्त/अभियुक्ता से उसका नाम पता पूछा गया तो पहले ने अपना नाम नन्हे पुत्र मनगू निवासी ग्राम मड़िहवा थाना गगहा गोरखपुर बताया व दुसरे ने अपना रीमा पत्नी स्व0 शंकर सा0 मढ़िहवा थाना गगहा गोरखपुर बतायी । इतमिनान हो जाने पर अभियुक्त/अभियुक्ता को मु0अ0सं0127/2021 धारा 302 भादवि जूर्म से अवगत कराते हुये समय करीब 17.30 बजे हिरासत पुलिस में लिया गया । जिन्हे जेल भेजने की कार्यवाही की जा रही है।

 

गोरखपुर प्रशासन की खबरें

कल दिनाँक 05.05.2021 को सैनिटाइजेशन महाअभियान के अन्तर्गत नगर आयुक्त महोदय श्री अविनाश सिंह द्वारा प्रातः राजघाट अंत्येष्टि स्थल का निरीक्षण कर सम्पूर्ण स्थल का अपने निर्देशन में सैनिटाइजेशन एवं सफाई कार्य कराया गया तत्पश्चात माधव धाम का भी निरीक्षण किया गया, और उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को दिशा निर्देश देते सैनिटाइजेशन का कार्य कराया गया। इसके अतिरिक्त नगर निगम अधिकारियों द्वारा चारों जोन में सैनिटाइजेशन का कार्य कराया गया। जिसका विवरण निम्नवत् हैः- 

 

इसे भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर में भी बढ़ रहे कोरोना के तेजी से मामले, कड़े किए गए प्रतिबंध

सिविल लाईन द्वितीय, इन्जीनियरिंग कालेज, रूस्तमपुर, महादेव झारखण्डी टु0नं0-1, महादेव झारखण्डी टु0नं0-2, रायगंज, बेतियाहाता, नौकाबिहार, मोहद्दीपुर, मुक्तिधाम महुईसुघरपुर, राजघाट, दिलेजाकपुर, जाफरा बाजार, ईस्माईलपुर, हांसूपुर, धर्मशाला बाजार, कल्याणपुर एवं मुख्य मार्ग निजामपुर मार्केट से इलाहीबाग होते हुए मा0 महापौर आवस होते हुए रहमत नगर पुलिस चैकी से निजामपुर मानस बिहार कालोनी, बधी टोला, शनिमन्दिर मलीन बस्ती, पिपराईच रोड, अंधियारीबाग, रामजानकी नगर, उर्वरक नगर, जंगल नकहा, जंगल बेनीमाधव, विकास नगर, लच्छीपुर, राजेन्द्र नगर पश्चिमी, चक्सा हुसैन, गोरखनाथ मन्दिर।


 नगर आयुक्त ने जानकारी देते हुए कहा कि ज्ञात हुआ है कि कुछ लोग सैनिटाइजेशन के नाम पर घरों-घरों से पैसा ले रहे हैं जबकि नगर निगम के द्वारा सम्पूर्ण महानगर के समस्त मुख्य मार्गों से लेकर गलियों तक में बृहद महा अभियान के तहत सैनिटाइजेशन का कार्य कराया जा रहा है। ऐसे व्यक्तियों से सावधान रहें और यदि इस प्रकार की कोई सूचना प्राप्त हो तो तत्काल वार्ड के सुपरवाइजर एवं नगर निगम के हेल्पलाइन नम्बरों पर सूचित करें। यदि किसी व्यक्ति विशेष को सैनिटाइजेशन का कार्य कराना है तो सीधे नगर निगम द्वारा जारी किये गये नम्बरों पर अपनी सूचना इस फोन नं0 0551-2342621, टोल फ्री नं0 1800-180-3456 एवं फोन नं0 0551-2336950, मो.नं. 7311180390 दर्ज करा सकते हैं और नगर निगम द्वारा उनके वहां निःशुल्क सैनिटाइजेशन का कार्य कराया जायेगा। जो व्यक्ति इस प्रकार की धन उगाही कार्य कर रहे हैं उनके विरूद्ध कड़ी वैधानिक कार्यवाही नगर निगम द्वारा की जायेगी। 

 

गोरखपुर चुनाव की खबरें

सपा जिलाध्यक्ष नगीना प्रसाद साहनी ने वार्ड नंबर 2 ,वार्ड नंबर 45 में चुनाव जीत चुके सपा समर्थित प्रत्याशियों सहित जनपद के कई प्रत्याशियों को जानबूझकर हराने का आरोप लगाते हुए कहा कि अपनी हार से बौखलाई भाजपा बेईमानी पर उतर आई है भाजपा ने कभी लोकतंत्र का सम्मान नहीं किया है।  पंचायत चुनाव में परास्त होने के बाद भी भाजपा लोकतान्त्रिक प्रणाली के विरुद्ध षड़यंत्र करने से बाज नहीं आ रही है। भाजपा की रणनीति निर्वाचित सदस्यों को डराना-धमकाना और प्रलोभन के जरिए सत्ता का दुरुपयोग कुत्सित इरादों का संकेत है। 


भाजपा को सन् 2022 के विधानसभा चुनावों में भारी कीमत चुकानी पड़ेगी।भाजपा सरकार की कुरीतियाँ जनता पर भारी पड़ रहीं हैं। प्रशासन की मिलीभगत से आपदा को अवसर बनाने वाले लोगों की जिन्दिगियों से खेल रहें हैं। अब तो कोरोना संक्रमण ग्रामीण लोगों में भी तेजी से फैल रहा है। शहरों के मुकाबले गाँवों में स्वास्थ्य ढांचा बेहद कमजोर है।  जाँच, उपचार के लिए अस्पताल नहीं है। इतना समय बीत जाने के बाद भी अस्पतालों में ऑक्सीजन,बेड, इलाज और टीके की कमी से मौतें हो रहीं हैं। दवाएँ बाजार से गायब हैं।अराजकता चरम पर है भाजपा सरकार इन पर लगाम कसने में असमर्थ है और अपनी अक्षमता को छिपाने में व्यस्त हैं। 

 

यूपी पंचायत चुनाव: गोरखपुर में मतगणना में हेराफेरी का आरोप, भीड़ ने पुलिस चौकी और गाड़ियां फूंकी

 

यूपी पंचायत चुनाव के रिजल्ट जारी करने के दौरान गोरखपुर जिले में बवाल हो गया हारने वाले प्रत्याशी को जीत का सर्टिफिकेट देने का आरोप लगाते हुए एक पक्ष ने रोड जाम कर दिया. विरोध के दौरान नई बाजार चौकी को प्रदर्शनकारियों ने आग के हवाले कर दिया.


आपको बता दें कि ये पूरा मामला गोरखपुर के ब्रह्मपुर ब्लॉक का है, जहां मतगणना में धांधली का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने जमकर हंगामा काटा आरोप है कि हारे हुए प्रत्याशियों को जीत का सर्टिफिकेट दे दिया गया आरोप लगाने वाले दो प्रत्‍याशी और उनके समर्थक ब्रह्मपुर ब्‍लाक के नई बाजार में धरने पर बैठ गए और सैकड़ों समर्थकों के साथ चक्‍काजाम कर दिया. 


धरना और चक्‍काजाम करने वाले प्रत्‍याशी और उनके समर्थकों का गुस्‍सा भड़क गया और उन्‍होंने झंगहा थाने की नई बजार पुलिस चौकी के साथ पीएसी के एक ट्रक और चौकी पर खड़ी बाइक को आग के हवाले कर दिया. नई बाजार में कई वाहनों में भी तोड़फोड़ की गई.


पुलिस चौकी को आग के हवाले किया:- 

जानकारी के मुताबिक, झंगहा थानाक्षेत्र के ब्रह्मपुर ब्‍लाक में वार्ड नंबर 60 से चुनाव लड़ने वाले रवि निषाद और वार्ड नंबर 61 से चुनाव लड़ने वाले कोदई निषाद ने जीत के बावजूद उनके प्रतिद्वंदी राम गोपाल यादव और रमेश उर्फ गब्‍बर यादव को जीत का सर्टिफिकेट देने का आरोप लगाया रवि निषाद का आरोप है कि वार्ड नंबर 60 से बसपा के समर्थन से चुनाव लड़े उन्‍होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी राम गोपाल यादव को 3750 मतों से पराजित कर दिया. आरोप है कि इसके बावजूद राम गोपाल यादव को विजयी घोषित कर दिया गया|


रवि निषाद के भाई नंद किशोर के समर्थक सुनील ने बताया कि रवि निषाद चुनाव जीत चुके थे इसके बावजूद उन्‍हें हराया जा रहा है राम गोपाल यादव को जीत का सर्टिफिकेट दे दिया गया यही वजह है कि वहां पर धरना-प्रदर्शन किया जा रहा है. इसी तरह वार्ड नंबर 61 से चुनाव लड़ने वाले कोदई निषाद और उनके समर्थकों का आरोप है कि उनकी 235 वोट से जीत होने के बावजूद रमेश उर्फ गब्‍बर यादव को जीत का सर्टिफिकेट दे दिया गया उनके समर्थक प्रकाश ने बताया कि जीत के बावजूद रमेश उर्फ गब्‍बर यादव को सर्टिफिकेट दे दिया गया |


आगजनी और तोड़फोड़:- 

इसके बाद बुधवार को दोपहर 2 बजे के बाद से ही ब्रह्मुपर ब्‍लाक और झंगहा थाने के नई बाजार में धरना-प्रदर्शन और चक्‍काजाम कर प्रत्‍याशी और उनके समर्थक विरोध जताने लगे शाम ढलने के साथ ही नई बाजार पुलिस चौकी को शाम 4.30 बजे तक आग के हवाले कर दिया गया इस दौरान चौकी पर खड़ी पीएसी की ट्रक और कई बाइक को आग के हवाले कर दिया गया धरना-प्रदर्शन और चक्‍काजाम ने उपद्रव का रूप ले लिया चारो तरफ अफरा-तफरी का माहौल हो गया उपद्रवियों ने सड़क पर कई वाहनों में भी तोड़फोड़ की|


इधर, घटना की सूचना मिलने के बाद कई थानों की पुलिस और पैरा मिलिट्री फोर्स के साथ आलाधिकारी मौके पर पहुंच गए और स्थिति को नियंत्रण में करने के प्रयास में जुट गए उपद्रवियों का उग्र रूप देखकर कई पुलिसवाले तो मौके से भाग खड़े हुए हालांकि, देर शाम तक पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में कर लिया लेकिन, अभी भी तनाव बना हुआ है और आसपास रहने वाले दहशत में हैं| 

प्रमुख खबरें

हां, हमें विश्वास है : हरमनप्रीत सिंह का बड़ा दावा, भारत जीतेगा ओलंपिक गोल्ड!

मां खालिदा जिया बीमार, 17 साल बाद तारिक रहमान की वापसी: बांग्लादेश की सत्ता का संघर्ष!

कुलदीप सेंगर की जमानत पर बवाल: सुप्रिया श्रीनेत बोलीं- यह सभ्य समाज के मुंह पर तमाचा

ईरान में हत्या से ठीक पहले हमास प्रमुख हानियेह से मिले थे गडकरी, मंत्री का चौंकाने वाला बयान