गोरखपुर में हुई कारोबारी की हत्या में लिप्त 6 पुलिसकर्मी हुए निलंबित

By प्रणव तिवारी | Sep 30, 2021

गोरखपुर। रामगढ़ताल थाना क्षेत्र में स्थित एक होटल में पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति घायल हो गया जिसकी इलाज के दौरान मृत्यु हो गई। इस बाबत पुलिस अधीक्षक महोदय का प्रेस विज्ञप्ति जारी हुआ जिसमें बताया गया पुलिस चेकिंग कर रही थी होटल के एक कमरे में तीन व्यक्ति मौजूद थे । पुलिस वहां पहुंची तो हड़बड़ाहट में एक व्यक्ति गिर गया जिससे उसे चोट आ गई पुलिस ने उसको हॉस्पिटल पहुंचाया जहां इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। युवक जिसकी मृत्यु हो गई वह कानपुर का निवासी था जिसका नाम मनीष गुप्ता था।

इसे भी पढ़ें: सिंघू, टिकरी प्रदर्शन स्थलों के आसपास के ग्रामीणों ने खट्टर को अपनी तकलीफें बतायीं

युवक की पत्नी मीनाक्षी गुप्ता ने आरोप लगाया है कि पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान उसके पति मनीष गुप्ता को बहुत ही ज्यादा पीटा गया है जिसके कारण उनकी मृत्यु हो गई है। इस पूरे प्रकरण की जांच एसपी नार्थ के हाथ में सौंपी गई है, उनकी रिपोर्ट के अनुसार आगे कार्यवाही की जाएगी।इस घटना में कार्यवाही करते हुए पुलिस निरीक्षक डॉ विपिन टाडा ने छह पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है।


प्रमुख खबरें

सेहत संबंधी कारणों से Sharad Pawar के सोमवार के कार्यक्रम रद्द: राकांपा (एसपी)

किसकी वजह से शहीद हुए, पहले कहां कोई शहीद होता था?, पुंछ में हुए आतंकी हमले पर यह क्या बोल गए तेजप्रताप

जाने-माने वकील Sai Deepak ने कहा- भारत के लिए आने वाले पांच साल आर्थिक स्थिरता के साथ-साथ अस्थिरता वाले भी होंगे

Dehradun में कार पेड़ से टकराई, दो लोगों की मौत