जनमत भाजपा के साथ,फिर बनेगी योगी सरकार- भाजपा जिला प्रभारी

By प्रणव तिवारी | Sep 27, 2021

गोरखपुर। उत्तर प्रदेश के लोकप्रिय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार के साढ़े चार साल पूर्ण होने पर, गोरखपुर जिला प्रभारी अजय सिंह गौतम ने, मण्डल पिपरौली के कस्बे व बाजार में जनसंपर्क करते हुए केंद्र व प्रदेश सरकार के विकास कार्यों का विवरण पत्रक वितरित किया। जिला प्रभारी अजय सिंह गौतम ने जनसंपर्क करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  के नेतृत्व में जनपद सहित पूरे प्रदेश का सर्वांगीण विकास हो रहा है। सड़क,पानी,बिजली,स्वास्थ्य,यातायात सहित सभी बुनियादी सुविधाएं सभी के लिये सुलभ हुई हैं।

इसे भी पढ़ें: छात्र नौजवान जागरूकता सप्ताह की हुई शुरुआत, भाजपा सरकार पर साधा निशाना

आज पूरे प्रदेश में कानून का राज है गुंडे अपराधी या तो जेल में हैं या फिर स्वयं भूमिगत हो गये हैं। चारों तरफ सुकून और शांति का माहौल है।उन्होंने कहा कि गांव-गांव गरीबों को निःशुल्क शौचालय, मकान विद्युत कनेक्शन, रसोई गैस, इत्यादि मूलभूत सुविधाएं सुलभता के साथ मुहैया करायी जा रही हैं, किसान भी खुशहाल हो रहें है।जिला प्रभारी अजय सिंह मौतम के साथ सहजनवां विधायक शीतल पाण्डेय ने भाजपा सरकार के विकास कार्यों से संबंधित पत्रक को वितरित करते हुए, आम जनमानस से पुनः भाजपा सरकार के पक्ष में मतदान करने की तथा एक बार फिर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने की अपील की।जनसंपर्क में  भाजपा जिला उपाध्यक्ष छोटेलाल मौर्य, किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष विनय सिंह, सोशल मीडिया विभाग जिला संयोजक सूरज निगम, सहित प्रमुख कार्यकर्ता मौजूद रहे।

प्रमुख खबरें

दावोस में WEF की बैठक, 5 राज्यों के मुख्यमंत्री करेंगे भारत का प्रतिनिधित्व

PM मोदी अच्छे दोस्त और भारत अहम रणनीतिक साझेदार, अमेरिकी दूतावास ने शेयर किया ट्रंप का संदेश

Maharashtra: नागपुर में विस्फोटक बनाने वाली कंपनी के ऊपर मंडराता दिखा ड्रोन, पुलिस ने शुरू की जांच

Goa Nightclub Fire Case : लूथरा ब्रदर्स को पटियाला हाउस कोर्ट में किया गया पेश, पछतावे के सवाल पर जोड़े हाथ