गुरु सिंह सभा पंजाबी समाज ने प्रधानमंत्री मोदी को दिया धन्यवाद और की लंबी उम्र की कामना

By प्रणव तिवारी | Jan 10, 2022

गोरखपुर। आज गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा जटाशंकर गोरखपुर  में प्रधानमंत्री द्वारा 26 दिसंबर को राष्ट्रीय " वीर बाल दिवस " घोषित किए जाने पर एक विशेष आयोजन हुआ, जिसमें अरदास के उपरांत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद ज्ञापन पारित किया गया।  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा 27 दिसंबर को प्रांत में साहिबजादा दिवस घोषित किया जा चुका है एवं पिछले 2 वर्षों से इसे मुख्यमंत्री निवास में एवं अन्य जगह मनाया भी जा रहा है ।

 

इस अवसर पर धराधाम से  सौरभ पांडे एवं डॉ एहसान अहमद भी उपस्थित हुए। अरदास के उपरांत नीचे हाल में चाय पानी के लंगर के साथ-साथ सब लोगों ने एक दूसरे को मिठाइयां खिलाकर खुशी प्रकट की । इस अवसर पर कार्यक्रम का संचालन पंजाबी एकेडमी के सदस्य सरदार जगनैन सिंह नीटू द्वारा  किया गया।  कार्यक्रम में मुख्य रूप से सरदार जसपाल सिंह, सरदार रघुवीर सिंह, सरदार मोंटू, मैनेजर सरदार राजेंद्र सिंह , सरदार अमरजीत सिंह,  इंदिरा साधवानी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।


प्रमुख खबरें

Gen-Z प्रोटेस्ट के बाद नेपाल में चुनाव की घड़ी, प्रचार अभियान ज़ोरों पर

‘एक व्यक्ति-एक पद’ पर टिकी है भाजपा, नितिन नबीन ने बिहार के मंत्री पद से दिया इस्तीफा

पवार परिवार के खिलाफ होगी CBI जांच? लावासा मामले में HC ने फैसला रखा सुरक्षित

1971 के मुक्ति युद्ध में पाकिस्तान पर विजय का जश्न, बांग्लादेश ने मनाई जीत की 54वीं वर्षगांठ