महिला रिक्रूट आरक्षी बैच-2021 रिजर्व पुलिस लाइन गोरखपुर में संपन्न हुआ दीक्षांत समारोह

By प्रणव तिवारी | Jun 25, 2021

गोरखपुर। दिनांक 24.06.2021 को रिजर्व पुलिस लाइन गोरखपुर में कुल 21 महिला रिक्रूट आरक्षी (विभिन्न जनपदों से) का आधारभूत प्रशिक्षण दिनांक 24.12.2020 से प्रारम्भ हुआ। महिला रिक्रूट आरक्षी के प्रशिक्षण को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु  टोली बनायी गयी। बाह्य प्रशिक्षक के रुप में आईटीआई चन्द्रप्रकाश सिंह व पीटीआई भुवनेश कुमार तथा अन्तः विषय के संचालन हेतु 01 कक्ष बनाया गया था,अन्तः विषय का प्रशिक्षण उप निरिक्षक श्रीनिवास चौधरी, सुनिल कुमार चौरसिया,साधना खरे व पिंकी रानी द्वारा प्रदान किया गया। कुल 21 महिला रिक्रूट आरक्षी में से 21 महिला रिक्रूट आरक्षी परीक्षा पास कर दीक्षान्त समारोह में सम्मिलित हुईं।<

इसे भी पढ़ें: भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने लोकतंत्र सेनानियों का किया सम्मान

सम्पूर्ण बाह्य विषय में प्रथम स्थान महिला रिक्रूट आरक्षी चेस्ट नं-10 अंजली सिंह ने पूर्णांक 600 में 462 अंक प्राप्त किया। सम्पूर्ण अन्तः विषय में प्रथम स्थान महिला रिक्रूट आरक्षी चेस्ट नं-02 स्वाति सिंह ने पूर्णांक 800 में 742 अंक प्राप्त किया। पूर्ण प्रशिक्षण के दौरान सर्वांग सर्वोत्तम प्रशिक्षु के रुप में महिला रिक्रूट आरक्षी चेस्ट नं-10 अंजली सिंह ने पूर्णांक 1500 में 1262 अंक प्राप्त किया। परेड कमाण्डर महिला रिक्रूट आरक्षी चेस्ट नं-10 अंजली सिंह रहीं। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक लाइन, पुलिस अधीक्षक नगर, पुलिस अधीक्षक अपराध, क्षेत्राधिकारी मंदिर, क्षेत्राधिकारी ऑफिस सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारी गण मौजूद रहे।

प्रमुख खबरें

Anushka Sharma Birthday | विराट कोहली और टीम आरसीबी के साथ अनुष्का शर्मा का बर्थडे सेलिब्रेशन, तस्वीरें वायरल

Lucknow Lok Sabha Seat: हैट्रीक पर राजनाथ सिंह की नजर, 5 बार सांसद रहे अटल बिहारी वाजपेयी

महाराष्ट्र में दुर्घटनाओं का शुक्रवार, उद्धव गुट की नेता के हेलीकॉप्टर क्रैश के बाद अब शरद पवार के काफिले की कार का एक्सीडेंट

Amarnath Yatra Registration 2024: घर बैठे-बैठे मोबाइल से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करें अमरनाथ की यात्रा