देहरादून के अमर शहीद मेजर दुर्गा मल्ल को संसद भवन में दी जाएगी श्रद्धांजलि

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 29, 2019

देहरादून निवासी और नेताजी सुभाष चंद्र बोस के अनन्य सहयोगी मेजर दुर्गा मल्ल को तरुण विजय के प्रयासों से सोमवार 1 जुलाई की सुबह उनकी 106वीं जयंती के अवसर पर  लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, केंद्रीय मंत्री किरन रिजिजू सहित अनेक मंत्री श्रद्धांजलि देंगे। केंद्रीय मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक और देहरादून की सांसद श्रीमती माला राज्य लक्ष्मी देवी शाह को भी आमंत्रित किया गया है। देश के सबसे प्राचीन गोरखा सैनिक संगठन आल इंडिया गोरखा एक्स सोल्जर वेलफेयर एसोसिएशन के संरक्षक पूर्व सांसद तरुण विजय के प्रयासों से यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है जिसमें देश के अनेक भागों से गोरखा सैनिक, सांसद शामिल हो रहे हैं। संसद में शहीद दुर्गा मल्ल की प्रतिमा प्रधानमंत्री कार्यालय के सामने स्थापित है।

इसे भी पढ़ें: भाजपा ने फिर कहा, जम्मू-कश्मीर से हटना चाहिए धारा 370

तरुण विजय ने कहा कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस की आज़ाद हिन्द फौज की उखरुल, इम्फाल और चट्टगांव तक पहुँचने तथा ब्रिटिश सेना को भारी क्षति पहुँचाने में गुप्तचर सेवा का बहुत बड़ा योगदान था, जिसे मेजर दुर्गा मल्ल ने संभाला हुआ था। दुर्गा मल्ल का जन्म डोईवाला में हुआ था और उनकी प्रारंभिक शिक्षा गोरखा मिलिट्री इंटर कालेज, देहरादून में हुई थी और बाद में वे नालापानी में रहने लगे थे। संसद भवन में यह ऐतिहासिक कार्यक्रम पहली बार हो रहा है।

प्रमुख खबरें

जोफ्रा आर्चर की टी20 वर्ल्ड कप में वापसी: इंग्लैंड की 15 सदस्यीय टीम का ऐलान

Eden Gardens टेस्ट पिच पर आईसीसी की मुहर, गुवाहाटी को मिला ‘बहुत अच्छा’ दर्जा

नाइजीरिया में जोशुआ की कार ट्रक से टकराई, दो टीम सदस्यों की मृत्यु, चैम्पियन एंथनी अस्पताल में भर्ती

Investment bankers की बम्पर कमाई: 2025 में IPO से ₹4113 करोड़ की फीस, पिछले साल का रिकॉर्ड टूटा