Gota Patti Sarees: करवा चौथ पर पहनें गोटा पट्टी की साड़ी, लुक देखकर आपके पति करेंगे तारीफें

By दिव्यांशी भदौरिया | Sep 17, 2024

शादीशुदा महिलाओं के लिए करवा चौथ का फेस्टिवल काफी महत्वपूर्ण त्योहार माना जाता है। इस खास दिन पर महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र और खुशहाली की कामना के लिए व्रत रखती हैं। महिलाएं करवा चौथ के दिन सोलह श्रृंगार करती हैं। इस फेस्टिवल के लिए महिलाएं 1 महीने पहले से तैयारी शुरु कर देती है। अगर आप भी कंफ्यूज है इस बार करवा चौथ पर क्या पहनें तो आप इन गोटा पट्टी वाली साड़ियों को जरुर पहनें। क्योंकि, ये साड़ियां काफी ट्रेंड में हैं और लुक को भी काफी स्टाइलिश बनाती है। 

ऑरेंज गोटा पट्टी साड़ी


आजकल गोटा पट्टी की साड़ियां काफी ट्रेंडिंग में है। आपको सिल्क या शिफॉन में गोटा पट्टी की साड़ी मिल जाएदी। हल्के गोल्डन गोटा पट्टी का जाल पूरी साड़ी में बना हुआ है, जो साड़ी को बहुत हैवी लुक प्रदान करता है।


रॉयल ब्लू गोटा फट्टी साड़ी


अगर आप करवा चौथ पर रॉयल दिखना चाहते हैं तो आप गहरे रॉयल ब्लू रंग पर सिल्वर गोटा पट्टी की बारीक कढ़ाई की गई साड़िया पहन सकती है। ये साड़ियां दिखने में काफी क्लासी लगती है। इन साड़ी में छोटी-छोटी गोटे से बूटियां बनाई गई हैं वहीं साड़ी के बॉर्डर पर गोटे से कट वर्क देखने को मिल सकता है। इस साड़ी को कैरी करने के लिए आप सिल्वर ब्लाउस पहन सकती है, तो साड़ी का हटके लुक आएगा।


चुनरी प्रिंट गोटा पट्टी साड़ी


इस तरह की साड़ियां मार्केट में काफी देखने को मिल जाएगी। चुनरी प्रिंट की साड़ियां काफी ट्रेडिशनल और भव्य नजर आता है। इन साड़ियों पर ज्यादातर गोल्डन गोटे का प्रयोग किया जाता है। करवा चौथ पर इस तरह की साड़ी पहनकर आप एकदम अलग दिखेंगी।

प्रमुख खबरें

Digvijay Singh की RSS तारीफ से Congress में बवाल, Rahul Gandhi बोले- आप गलती कर गए!

Benefits of Yoga: बिस्तर पर करें ये 2 योगासन, 7 दिन में पिघलेगी पेट की चर्बी, महिलाओं के लिए खास

नए साल में Delhi की महिलाओं को मिलेगी बड़ी सौगात! Pink Saheli Smart Card से होगी मुफ्त बस यात्रा

Women International Cricket में 10 हजार रन पूरे करने वाली दूसरी भारतीय बल्लेबाज बनीं Smriti Mandhana