By दिव्यांशी भदौरिया | Sep 10, 2025
सामाजिक स्तर पर आज भी सरकारी नौकरी करने का चलन काफी है। अब हर कोई पूछता बेटा सरकारी नौकरी है या प्राइवेट। ऐसे सवालों से आप भी परेशान हो ही जाते होंगे। अगर आप भी सरकारी नौकरी की तलाश में हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए है। जैसे कि ऊपर बताया है कि इडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) ने अप्रेंटिस की भर्ती निकाली है। यदि आप भी सरकारी नौकरी के लिए इच्छुक हैं, तो इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट iocl.com या अप्रेंटिसशिप पोर्टल पर जाकर फॉर्म फील कर सकते हैं। आइए आपको इस भर्ती के बारे में डिटेल्स बताते हैं।
क्या एजुकेशनल क्वालिफिकेशन चाहिए?
- इसके लिए आपको 10वीं और 12वीं पास और आईटीआई की डिग्री होनी चाहिए।
- बता दें कि, टेक्नीशियन अप्रेंटिस का संबंधित क्षेत्र में डिप्लोमा होना चाहिए।
- ग्रेजुएट अप्रेंटिस के लिए डिग्री, बीए, बी. कॉम, बी, एससी, बीबीए, ग्रेजुएट
आयु सीमा
- इस भर्ती के लिए न्यूनत आयु 18 वर्ष हो और अधिकतम आयु 24 वर्ष होनी चाहिए।
- ओबीसी (एनसीएल) : 03 वर्ष की छूट
- एससी/एसटी : 05 वर्ष की छूट
- पीडब्ल्यूबीडी (यूआर) : 10 वर्ष की छूट
- पीडब्ल्यूबीडी (ओबीसी-एनसीएल) : 13 वर्ष की छूट
- पीडब्ल्यूबीडी (एससी/एसटी) : 15 वर्ष की छूट
सैलरी कितनी होगी और सिलेक्शन प्रोसेस
इडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने इसके लिए सैलरी अप्रेंटिस के योग्यता अनुसार रखी है। वहीं, मेरिट के बेसिस पर नौकरी मिलेगी, इसके बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन किया जाएगा और आखिर में मेडिकल एग्जाम होगा।
जरुरी दास्तावेज
- इस भर्ती के लिए कैंडीडेट को डेट ऑफ बर्थ के रूप में संबंधित शिक्षा बोर्ड द्वारा जारी 10वीं/ एसएसएलसी/ मैट्रिकुलेशन सर्टिफिकेट और मार्कशीट
जाति प्रमाण पत्र होना अनिवार्य है।
- इसके साथ ही जाति वैधता प्रमाण पत्र (केवल महाराष्ट्र राज्य के लिए लागू)
पीडब्ल्यूबीडी प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
-नवीनतम ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
- पैन कार्ड/ आधार कार्ड
- हालिया रंगीन पासपोर्ट साइज की फोटोग्राफ
- नीली स्याही में सिग्नेचर।
कैसे करें आवेदन?
- सबसे पहले आप IOCL की ऑफिशियल वेबसाइट iocl.com पर जाएं।
- इसके बाद आपको होम पेज नजर आएगा जिसमें आपको करियर लिंक पर क्लिक करना हैं।
- अब एक नया पेज खुलेगा जहां रजिस्ट्रेशन लिंक उपलब्ध होगा।
- इसके बाद आफ लिंक पर क्लिक करके रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं
- NATS/NAPS पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन प्रोसेस पूरी करने के बाद इंडियन ऑइल पाइपलाइन पोर्टल plapps.indianoilpipelines.in पर जाकर एप्लिकेशन प्रोसेस पूरी करें। फॉर्म सब्मिट करें। भविष्य की जरूरत के लिए इसका प्रिंटआउट लेकर रखें।