संसद में महत्वपूर्ण मुद्दों पर सार्थक चर्चा को अवरुद्ध कर रही सरकार : प्रियंका गांधी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 29, 2025

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा ने शनिवार को केंद्र सरकार पर संसद में लोकतांत्रिक प्रक्रिया को कमजोर करने और सार्थक चर्चा को अवरुद्ध करने का आरोप लगाया।

कांग्रेस सांसद ने यहां संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र सरकार का दृष्टिकोण किसी भी संभव तरीके से महत्वपूर्ण मुद्दों पर सार्थक चर्चा से बचना है, तथा इसके लिए वह विभिन्न हथकंडे अपनाती है।

विपक्षी आवाजों को कथित तौर पर दबाने से जुड़े सवालों पर प्रियंका ने आरोप लगाया कि सरकार ने संसद में चर्चा को अवरुद्ध कर दिया है। उन्होंने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, ‘‘मैंने संसद के पिछले कुछ सत्रों में देखा है कि सरकार की नीति किसी भी तरह से चर्चा से बचना है - चाहे वह किसी ऐसी बात को उठाना हो जिसके बारे में उन्हें लगता है कि विपक्ष विरोध करने वाला है, या फिर विपक्ष के नेता को बोलने की अनुमति न देना हो।’’

कांग्रेस सांसद ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार संसद में लोकतांत्रिक प्रक्रिया को प्रभावी ढंग से चलने से रोक रही है और सांसदों के लिए यह देखना बहुत दुखद है। कांग्रेस नेता ने दावा करते हुए कहा, ‘‘विपक्ष पर अक्सर संसद में हंगामा करने और उसकी कार्यवाही को बाधित करने का आरोप लगाया जाता है, लेकिन यह प्रक्रिया हम इस सरकार के तहत देख रहे हैं...सरकार स्वयं संसद में हंगामा कर इसकी कार्यवाही को बाधित कर रही है, जो शायद सभी के लिए देखने वाली बहुत नयी बात है।’’ इससे पहले दिन में प्रियंका गांधी यहां कलपेट्टा स्थित कलेक्ट्रेट में जिला स्तरीय समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक में शामिल हुईं।

प्रमुख खबरें

Premier League: वेस्ट हैम पर भारी पड़ी मैनचेस्टर सिटी, 3-0 से जीत के साथ टॉप पर

U-19 Asia Cup 2025: समीर मिन्हास की ऐतिहासिक पारी से पाकिस्तान ने भारत को हराया

Gill के बाहर होने से टीम इंडिया की टी20 रणनीति पर संकट? कोच गंभीर के फैसले पर बहस तेज

SBI का होम लोन पोर्टफोलियो ₹10 लाख करोड़ पार, बैंक की सबसे बड़ी यूनिट का नया कीर्तिमान