बूस्टर डोज को लेकर सरकार ने बदले नियम, अब 9 की जगह 6 महीने बाद ही लगवा सकेंगे वैक्सीन

By अंकित सिंह | Jul 06, 2022

देश में अभी भी कोरोना महामारी जारी है। भले ही 2020 और 2021 की तुलना में मामलों में लगातार कमी आई है। बावजूद इसके अभी भी कुछ राज्यों में कोरोना संक्रमण के नए मामले सामने आ रहे हैं। इन सबके बीच देश में अभी भी कोरोना वैक्सीनेशन का काम तेजी से चल रहा है। कोरोना संक्रमण के खिलाफ बूस्टर डोज भी अब लगाई जा रही है। इन सबके बीच बूस्टर डोज को लेकर सरकार ने नियम में बदलाव किए हैं। बूस्टर डोज अब 9 महीने की जगह 6 महीने बाद ही लगवा सकेंगे। इसका मतलब साफ है कि कोरोना वैक्सीन का दूसरा डोस लेने के 6 महीने बाद यानी कि 26 हफ्ते के बाद आप बूस्टर डोज भी लगा सकेंगे। पहले इसकी अवधि 9 महीने की थी।


सरकार की ओर से यह भी बताया गया है कि 18 से 59 वर्ष के सभी लोगों को अब 9 महीने के बजाय 6 महीने बाद ही बूस्टर डोज दी जाएगी। भारत में कोविड-19 के 16,159 नए मामले आने से कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 4,35,47,809 हो गयी है जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 1,15,212 पर पहुंच गयी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के बुधवार को सुबह आठ बजे तक अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, महामारी के कारण 28 और मरीजों के जान गंवाने से मृतकों की संख्या बढ़कर 5,25,270 हो गयी है।

प्रमुख खबरें

Vishwakhabram: Modi Putin ने मिलकर बनाई नई रणनीति, पूरी दुनिया पर पड़ेगा बड़ा प्रभाव, Trump समेत कई नेताओं की उड़ी नींद

Home Loan, Car Loan, Personal Loan, Business Loan होंगे सस्ते, RBI ने देशवासियों को दी बड़ी सौगात

सोनिया गांधी पर मतदाता सूची मामले में नई याचिका, 9 दिसंबर को सुनवाई

कब से सामान्य होगी इंडिगो की उड़ानें? CEO का आया बयान, कल भी हो सकती है परेशानी