भ्रष्टाचार के खिलाफ सरकार ने ‘ठोस कार्रवाई’ की है : जितेंद्र सिंह

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 03, 2020

नयी दिल्ली। केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने सोमवार को कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई में सरकार ने ‘‘ठोस कार्रवाई करके दिखाया’’ है और भारतीय समाज में भ्रष्टाचार के खिलाफ जागरूकता बढ़ी है। यहां जारी एक सरकारी बयान में यह जानकारी दी गई। यहां एक समारोह को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि सतर्कता जागरूकता सप्ताह (27 अक्टूबर से दो नवम्बर तक) भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई जारी रखने के सरकार के संकल्प को दर्शाता है। सिंह ने प्रशासनिक सुधार और लोक शिकायत विभाग के अधिकारियों (डीएआरपीजी) को ईमानदारी का संकल्प दिलाया और अधिकारियों को संबोधित किया। इस अवसर पर उन्होंने डीएआरपीजी के ‘आइडियाज बॉक्स ऑन गुड गवर्नेंस प्रैक्टिसेज इन ए पैंडेमिक’ की शुरुआत की और ‘बेस्ट प्रैक्टिसेज इन ई-गवर्नेंस’ पर सोशल मीडिया ट्वीट जारी किया। कार्मिक राज्यमंत्री सिंह ने 2014 में कहा था कि हताशा और भ्रम का माहौल है और आम आदमी समझता है कि भ्रष्टाचार के चक्र से मुक्ति नहीं मिलने वाली है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने सफलतापूर्वक उस समय की निराशा को आशा में तब्दील किया है।

प्रमुख खबरें

Maharashtra : Thane में रिश्ते की बहन और उसके पति की हत्या के दोषी को आजीवन कारावास

Vadattiwar की शहीद हेमंत करकरे पर टिप्पणी से बिल्कुल सहमत नहीं हूं : Raut

Israeli सेना ने फलस्तीनियों को East Rafah अस्थायी रूप से खाली करने को कहा, जमीनी हमले की आशंका

सरकार विपणन वर्ष 2023-24 में 20 लाख टन चीनी निर्यात की अनुमति दे : ISMA