प्रदेशवासियों की सुरक्षा और सम्मान के लिए संकल्पित है सरकार : आदित्यनाथ

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 03, 2025

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को जनता दर्शन कार्यक्रम में फरियादियों की समस्याएं सुनीं और कहा कि सरकार सभी प्रदेशवासियों की सुरक्षा और सम्मान को बरकरार रखने के लिए संकल्पित है।

राज्य सरकार द्वारा यहां जारी एक बयान के मुताबिक, मुख्यमंत्री जनता दर्शन कार्यक्रम में प्रदेश के विभिन्न जिलों से आये फरियादियों के पास खुद पहुंचे, उनकी समस्याएं सुनीं और अफसरों को निर्देश दिया कि निश्चित समयावधि में उचित निस्तारण कराएं और पीड़ितों से प्रतिक्रिया लें।

बयान के अनुसार, जनता दर्शन कार्यक्रम में 60 से अधिक पीड़ितों ने एक-एक कर अपनी समस्या से मुख्यमंत्री को अवगत कराया। फरियादियों से मिलने के बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार हर प्रदेशवासियों की सुरक्षा और सम्मान के लिए संकल्पित है।

जनता दर्शन के दौरान कई पीड़ितों ने पुलिस कार्रवाई पर असंतोष जताया। पीड़ितों ने चोरी की घटना के खुलासे के बाद भी लूटा गया सामान वापस नहीं दिए जाने पर असन्तुष्टि जताई। साथ ही जमीन कब्जे की भी शिकायत मुख्यमंत्री के समक्ष रखी गई। मुख्यमंत्री ने जांच कराकर कार्रवाई के निर्देश दिये।

बयान के मुताबिक, एक पीड़ित ने इलाज के लिए आर्थिक सहायता की मांग की। इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि वह सिर्फ अस्पताल से इलाज में होने वाले खर्च का आकलन पत्र (एस्टीमेट) बनवाकर भेजें। धन के अभाव में किसी पीड़ित का इलाज नहीं रुकेगा। सरकार हर जरूरतमंद के इलाज के लिए पहले दिन से ही खड़ी है।

प्रमुख खबरें

पवन सिंह को लॉरेंस बिश्नोई ने धमकी नहीं दी, गैंगस्टर हरि बॉक्सर ने कहा- हम तो उन्हें जानते तक नहीं

ED ने महाराष्ट्र में ISIS से जुड़े मॉड्यूल के 40 से अधिक ठिकानों पर की छापेमारी, 9.7 करोड़ रुपये जब्त

Delhi AQI: गंभीर स्थिति में पहुंची दिल्ली की वायु गुणवत्ता, CAQM ने लगाया GRAP 4

Goa Nightclub Fire Tragedy : नियमों की अनदेखी पड़ी भारी, गोवा के दो नाइट क्लब सील