स्पीडब्रेकर के रूप में थ्रीडी पेटिंग की सोच रही है सरकार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 26, 2016

बेतरतीब ड्राइविंग पर लगाम लगाने के लिए सरकार प्रमुख राजमार्गों तथा व्यस्त सड़कों पर आभासी स्पीड ब्रेकर के रूप में थ्री डी पेटिंग करवाने पर विचार कर रही है। केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने आज यह जानकारी दी। उन्होंने सोशल मीडिया वेबसाइट ट्वीटर पर लिखा है, ‘अनावश्यक स्पीडब्रेकरों को टालने के लिए हम आभासी स्पीड ब्रेकर के रूप में 3डी पेटिंग के इस्तेमाल की कोशिश कर रहे हैं।’

 

सोशल मीडिया में मंत्री के इस ट्वीट की खूब चर्चा हुई। कुछ ने इसका समर्थन किया है तो कुछ इसके विरोध में हैं। एक ट्वीटर उपयोक्ता ने लिखा, 'अमेरिका व कनाडा में इसकी शुरुआत 14 साल पहले हुई, चलिए अब यह भारत में भी आ रही है।’ वहीं एक उपयोक्ता ने सवाल किया, 'जब चालक को पता चल जाएगा कि यह सिर्फ आभासी और केवल एक पेटिंग हैं तो आपको लगता है कि चालक इसकी परवाह करेगा?’ उल्लेखनीय है कि देश में बड़ी संख्या में दुर्घटनाएं होती हैं। इनमें जान गंवाने वालों की संख्या भी बहुत अधिक है। आंकड़ों के अनुसार देश में हर साल पांच लाख सड़क दुर्घटनाएं होती हैं जिनमें 1.5 लाख लोग मारे जाते हैं।

प्रमुख खबरें

सोशल मीडिया बैन से वीजा जांच तक: बदलती वैश्विक नीतियां और बढ़ता भू-राजनीतिक तनाव

MGNREGA की जगह नया ग्रामीण रोजगार कानून, VB-G RAM G विधेयक संसद में पेश होने की तैयारी

ICICI Prudential AMC IPO को ज़बरदस्त रिस्पॉन्स, दूसरे ही दिन फुल सब्सक्राइब हुआ

थोक महंगाई में नरमी के संकेत, नवंबर में थोक मूल्य सूचकांक - 0.32 प्रतिशत पर पहुंची