Government Jobs: मध्य प्रदेश में निकली 500 पदों पर भर्ती, 12वीं पास करें अप्लाई

By दिव्यांशी भदौरिया | Sep 20, 2025

सरकारी नौकरी के चाहत रखने वाले युवाओं के लिए खुशखबरी है। मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल ने 500 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। आपको बता दें कि, पुलिस मुख्यालय, गृह विभाग के अंतगर्त सूबेदार ( अनुसचिवीय), स्टेनोग्राफर और असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (एएसआई) के 500 पदों पर नियुक्ति की जाएगी। इस बात का ध्यान रखें कि, आवेदन में करेक्शन के लिए 22 अक्टूबर तक मौका मिलेगा। इसके अलावा, भर्ती परीक्षा का आयोजन 10 दिसंबर 2025 से किया जाएगा।


मध्य प्रदेश के इन शहरों में है परीक्षा का आयोजन


- भोपाल

- इंदौर

- उज्जैन

- रतलाम

- खंडवा

- जबलपुर

- नीमच

- रीवा

- सागर

- सतना

- सीधी


एजुकेशनल क्वालिफिकेशन 


सूबेदार (अनुसचिवीय) स्टेनोग्राफर:


- 12वीं पास होना जरुरी है।


- मान्यता प्राप्त परिषद/ बोर्ड/ पॉलिटेक्निक/ आईटीआई से 100 शब्द प्रति मिनट की स्टेनोग्राफी परीक्षा।


- CPCT एग्जाम पास, जिसमें हिंदी टाइपिंग हो।


- इसके साथ ही DOEACC से डिप्लोमा स्तर की परीक्षा पास या आईटीआई से "COPA" (कंप्यूटर ऑपरेटर एंड प्रोग्रामिंग असिस्टेंट) का एक वर्षीय कोर्स और मान्यता प्राप्त संस्थान से आधुनिक कार्यालय प्रबंधन पाठ्यक्रम व UGC मान्यता प्राप्त संस्थान से कम्प्यूटर डिप्लोमा।


एएसआई (सहायक उप निरीक्षक – अनुसचिवीय)


- किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास

- CPCT सर्टिफिकेट के साथ हिंदी टाइपिंग पास होना जरुरी 

- MCA/BCA/ कम्प्यूटर साइंस/ आईटी की डिग्री

- AICTE से मान्यता प्राप्त पॉलिटेक्निक डिप्लोमा

- इसके अलावा, DOEACC डिप्लोमा व आईटीआई से "COPA" एक वर्षीय कोर्स

- आधुनिक कार्यालय प्रबंधन पाठ्यक्रम या UGC मान्यता प्राप्त संस्थान से कम्प्यूटर डिप्लोमा।


सिलेक्शन प्रोसेस की बात करें तो रिटन एग्जाम और प्रैक्टिकल एग्जाम देना है।


कैसे करें आवदेन


- सबसे पहले आप MPESB की ऑफिशियल वेबसाइट esb.mp.gov.in पर जाएं।


- इसके बाद हिंदी और अंग्रेजी माध्यम पर क्लिक करें।


- ऑनलाइन फॉर्म आपको दिखाई देगा उस पर क्लिक करें। 


- डेट ऑफ बर्थ दर्ज करें और पासवर्ड बनाएं। 


- सभी डिटेल्स को दर्ज कर दें।


- आप सभी डॉक्यूमेंट्स अपलोड कर लें।


- फीस जमा होने के बाद फॉर्म सब्मिट करें।


- इसका प्रिंटआउट लेकर रखें। 

प्रमुख खबरें

Market Crash: Indigo ने बिगाड़ा मूड? 800 अंक टूटा सेंसेक्स, डिफेंस शेयरों में भूचाल

Winter Recipes । 30 मिनट में घर पर बनाएं Tarragon Chicken Stock Pasta, सर्दियों की शामें होंगी सुकून भरी

बापू की भावनाओं पर कौन सी ताकत पड़ गई भारी? PM मोदी ने इतिहास की ऐसी-ऐसी परतें खोलीं, पूरी संसद बजाने लगी तालियां

Saphala Ekadashi 2025: 14 या 15 दिसंबर कब है सफला एकादशी? जानें व्रत की सही तिथि और विष्णु कृपा के उपाय