एमपी में 31 अक्टूबर तक सप्ताह में पांच दिन ही खुलेंगे सरकारी कार्यालय

By सुयश भट्ट | Jul 22, 2021

भोपाल। मध्य प्रदेश में सभी सरकारी दफ्तरों को सप्ताह में पांच दिन खोलने का फैसला लिया था। इसी फैसले को बढ़ाते हुए दूसरी लहर थमने के बाद अब सरकार ने यह फैसला किया है कि 31 अक्टूबर तक समस्त शासकीय कार्यालय सपताह में पांच दिन ही खुलेंगे। साथ ही मंत्रालय में शनिवार और रविवार अवकाश रहेगा।

इसे भी पढ़ें:मीडिया समूहों पर छापे, लोकतंत्र के चौथे स्तंभ को दबाने का प्रयास: कमलनाथ 

आपको बता दें कि कोरोना की दूसरी लहर की शुरुआत में सरकार की तरफ से 8 अप्रैल को यह निर्णय लिया गया था कि प्रदेश में सभी सरकारी ऑफिस पांच दिन ही खुलेंगे। यह आदेश 31 जुलाई तक के लिए था। लेकिन गुरुवार को सामान्य प्रशासन विभाग की तरफ से एक नया आदेश जारी किया गया है। जिसमे यह कहा गया है कि प्रदेश में सरकारी दफ्तर अब 31 अक्टूबर तक सप्ताह में पांच दिन ही खुलेंगे।

इसे भी पढ़ें:बदलते मौसम के चलते राजधानी के अस्पतालों में बढ़ रहे है मरीज 

वहीं सामान्य प्रशासन विभाग के उप सचिव डी के नागेंद्र की तरफ से यह सूची जारी की गई है। साथ ही कहा गया है कि सभी अधिकारी इसकी कड़ाई के साथ पालन करें। हालांकि जरूरी सेवा से जुड़े लोग ऑफिस आते रहे हैं।

प्रमुख खबरें

Surya Tilak: मध्य प्रदेश के इस मंदिर में रोजाना होता है श्रीराम का सूर्य तिलक, सदियों से चली आ रही ये परंपरा

Kanguva Box Office Prediction | बाहुबली, पुष्पा और केजीएफ जैसी बड़ी फिल्मों को मात देगी एक्शन मूवी कांगुवा? हॉलीवुड के विजुअल एक्सपीरियंस का मिलेगा अनुभव

चरणजीत सिंह चन्नी ने स्टंटबाजी वाले बयान पर दी सफाई, कहा- सशस्त्र बलों के जवानों पर हमें गर्व है

राहुल गांधी राय बरेली और अखिलेश यादव कन्नौज सीट से चुनाव हारेंगे : Keshav Prasad Maurya