सरकार ने रेमडेसिवीर के निर्यात पर पाबंदी हटायी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 25, 2022

नयी दिल्ली|  सरकार ने बृहस्पतिवार को रेमडेसिवीर इंजेक्शन और इसमें उपयोग होने वाले प्रमुख रसायनों (एपीआई) के निर्यात पर रोक हटा ली है।

कोविड-19 के घटते मामलों के बीच यह कदम उठाया गया है। इसके अलावा, केंद्र ने ‘आर्गेनिक’ एलईडी (लाइट एमिटिंग डॉयोड) और लिक्विड क्रिस्टल के निर्यात पर भी पाबंदी को समाप्त कर दिया है।

विदेश व्यापार महानिदेशालय ने अधिसूचना में कहा, ‘‘रेमडेसिवीर इंजेक्शन और रेमडेसिवीर एपीआई, एम्फोटेरिसिन-बी इंजेक्शन, एनोक्सापारिन (फॉर्मूलेशन और एपीआई) और इंट्रा-वेनस इम्युनोग्लोबुलिन (आईवीआईजी) (फॉर्मूलेशन और एपीआई) ... की निर्यात नीति को तत्काल प्रभाव से मुक्त कर दिया गया है।’’

पिछले साल अप्रैल में देश में महामारी की स्थिति सुधरने तक कोविड-19 के इलाज में प्रभावी माने जाने वाले रेमडेसिवीर इंजेक्शन और उसके रसायन के निर्यात पर पाबंदी लगा दी गयी थी।

प्रमुख खबरें

जोफ्रा आर्चर की टी20 वर्ल्ड कप में वापसी: इंग्लैंड की 15 सदस्यीय टीम का ऐलान

Eden Gardens टेस्ट पिच पर आईसीसी की मुहर, गुवाहाटी को मिला ‘बहुत अच्छा’ दर्जा

नाइजीरिया में जोशुआ की कार ट्रक से टकराई, दो टीम सदस्यों की मृत्यु, चैम्पियन एंथनी अस्पताल में भर्ती

Investment bankers की बम्पर कमाई: 2025 में IPO से ₹4113 करोड़ की फीस, पिछले साल का रिकॉर्ड टूटा