नायडू को मिला मनमोहन का समर्थन, बोले- सरकार को वादा पूरा करना चाहिए

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 11, 2019

नयी दिल्ली। पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने सोमवार को कहा कि केंद्र सरकार को आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा देने का वादा अविलंब पूरा करना चाहिए। आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा दिए जाने की मांग को लेकर अनशन कर रहे मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू का समर्थन करते हुए सिंह ने कहा, ‘संसद में जब इस मुद्दे पर चर्चा हुई थी तो सभी पार्टियों ने इस मांग का समर्थन किया था। मैं नायडू के साथ खड़ा हूं।’

इसे भी पढ़ें: PM ने आंध्र प्रदेश के लोगों से बोला झूठ, राहुल बोले- नहीं बची उनकी विश्वसनीयता

उन्होंने कहा कि बिना किसी विलंब के आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा दिया जाना चाहिए। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा ने कहा कि आंध्र प्रदेश के विभाजन के समय यह स्पष्ट रूप से कहा गया था कि इस राज्य को विशेष दर्जा दिया जाए।

इसे भी पढ़ें: चंद्रबाबू नायडू का आरोप, आंध्र प्रदेश को लेकर राज धर्म का पालन नहीं कर रहे हैं मोदी

पार्टी के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री ने आंध्र प्रदेश के लोगों के साथ विश्वासघात किया है। आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू केन्द्र से राज्य को विशेष दर्जा दिए जाने और 2014 में इसके विभाजन से पहले किए गए सभी वादों को पूरा करने की मांग को लेकर सोमवार को यहां एक दिवसीय अनशन कर रहे हैं। 

प्रमुख खबरें

Baramati में कृषि क्षेत्र से जुड़े लोगों ने बताई समस्याएं, Ajit-Sunetra से जनता को बड़ी उम्मीदें

Sharad Pawar के हाथ से फिसल रहा Baramati, अजित का बढ़ रहा दबदबा

रायबरेली से नामांकन के बाद बोले राहुल गांधी, बड़े भरोसे के साथ मेरी मां ने मुझे सौंपी परिवार की कर्मभूमि

जीने के लिए केवल कुछ महीने का समय, पत्नी अनीता गोयल को कैंसर, नरेश गोयल की जमानत याचिका पर 6 मई को फैसला