Maharashtra Job: जिला सहकारी बैंकों में 70% नौकरियां स्थानीय युवाओं के लिए आरक्षित, स्थानीय रोज़गार को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने उठाया बड़ा कदम

By अभिनय आकाश | Nov 03, 2025

स्थानीय रोज़गार को बढ़ावा देने के प्रयास में महाराष्ट्र सरकार ने निर्देश दिया कि जिला केंद्रीय सहकारी बैंकों (डीसीसीबी) में 70 प्रतिशत नौकरियाँ संबंधित ज़िलों के मूल निवासियों के लिए आरक्षित की जाएँ। सरकार ने यह भी निर्णय लिया है कि राज्य भर के डीसीसीबी में भविष्य की सभी भर्तियाँ केवल बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (आईबीपीएस), टीसीएस-आईओएन (टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज) या महाराष्ट्र नॉलेज कॉर्पोरेशन लिमिटेड (एमकेसीएल) के माध्यम से ही की जाएँगी ताकि प्रक्रिया में पारदर्शिता और निष्पक्षता सुनिश्चित हो सके।

इसे भी पढ़ें: अब स्कूलों में गूंजेगा पूरा वंदे मातरम्, 150 साल होने पर महाराष्ट्र सरकार का बड़ा ऐलान

31 अक्टूबर को जारी एक सरकारी प्रस्ताव (जीआर) में कहा गया है कि 70 प्रतिशत पद संबंधित जिलों के मूल निवासी उम्मीदवारों के लिए आरक्षित होने चाहिए जबकि शेष 30 प्रतिशत पद जिले के बाहर के उम्मीदवारों के लिए खुले रहेंगे। यदि जिले के बाहर के उपयुक्त उम्मीदवार उपलब्ध नहीं हैं, तो उन पदों को स्थानीय उम्मीदवारों से भी भरा जा सकता है। जीआर के अनुसार, यह निर्देश उन बैंकों पर भी लागू होता है जिन्होंने इस आदेश से पहले भर्ती विज्ञापन जारी किए हैं। जीआर ने कहा कि ऑनलाइन भर्ती से पारदर्शिता सुनिश्चित होगी और जनता का विश्वास बढ़ेगा।

इसे भी पढ़ें: महाराष्ट्र: ‘फ्लोरिंग शीट’ की फैक्टरी में भीषण आग लगने से तीन कर्मचारी घायल

महाराष्ट्र सरकार ने सात अधिकृत भर्ती एजेंसियों को रद्द किया

यह निर्णय पुणे स्थित सहकारी समितियों के आयुक्त एवं रजिस्ट्रार द्वारा सहकारी बैंकों के लिए ऑनलाइन भर्ती करने हेतु पूर्व में सूचीबद्ध कुछ एजेंसियों के विरुद्ध प्राप्त शिकायतों के बाद लिया गया है। परिणामस्वरूप, राज्य सरकार ने सात अधिकृत भर्ती एजेंसियों के मौजूदा पैनल को रद्द कर दिया है। जीआर के अनुसार, डीसीसीबी को अब अपनी भर्ती केवल तीन अनुमोदित संस्थानों में से किसी एक के माध्यम से ऑनलाइन प्रक्रिया के माध्यम से करनी होगी। एक बार भर्ती एजेंसी का चयन हो जाने के बाद, कार्य किसी अन्य संगठन को उप-ठेके पर नहीं दिया जा सकता।

प्रमुख खबरें

Shilpa Shetty और Raj Kundra के खिलाफ 60 करोड़ केस में खुला नया पन्ना, मुंबई पुलिस ने जोड़ी धोखाधड़ी की नयी धारा

सरकार का लक्ष्य राजमार्ग निर्माण की गति बढ़ाकर 60 किलोमीटर प्रतिदिन करना: Gadkari

Punjab Election Result 2025 Highlights | पंजाब में जिला परिषद, पंचायत समिति चुनाव में ‘आप’ को बढ़त, मतगणना जारी

Delhi Pollution | बाहरी वाहनों पर प्रतिबंध, नो पीयूसी, नो फ्यूल लागू, दिल्ली में प्रदूषण रोकने के लिए लगाए गए प्रतिबंधों की लिस्ट