महाराष्ट्र: ‘फ्लोरिंग शीट’ की फैक्टरी में भीषण आग लगने से तीन कर्मचारी घायल

fire
प्रतिरूप फोटो
ANI

पालघर के आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रमुख विवेकानंद कदम ने बताया कि बोईसर तारापुर एमआईडीसी स्थित ‘रिस्पॉन्सिव इंडस्ट्रीज’ की इकाई में शाम सवा चार बजे आग लग गई।

महाराष्ट्र के पालघर जिले के बोईसर औद्योगिक क्षेत्र में ‘सिंथेटिक’ रस्सियां ​​और ‘विनाइल फ्लोरिंग’ शीट बनाने वाली एक फैक्टरी में शुक्रवार को भीषण आग लग जाने से तीन कर्मचारी मामूली रूप से घायल हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

पालघर के आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रमुख विवेकानंद कदम ने बताया कि बोईसर तारापुर एमआईडीसी स्थित ‘रिस्पॉन्सिव इंडस्ट्रीज’ की इकाई में शाम सवा चार बजे आग लग गई।

सूचना मिलते ही अग्निशमन की टीम ने अभियान शुरू किया। कदम ने बताया कि घटना में तीन कर्मी मामली रूप से घायल हो गए और उनका स्थानीय अस्पताल में इलाज किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़