नेटफ्लिक्स जैसे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के नियमन पर सरकार करेगी फैसला: प्रकाश जावड़ेकर

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 19, 2019

नयी दिल्ली। केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने बृहस्पतिवार को कहा कि सरकार नेटफ्लिक्स और हॉटस्टार जैसे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म की विषय-वस्तुओं को लेकर जताई गई चिंताओं से अवगत है और वह इस मामले के अन्य पक्षकारों से बातचीत करने के बाद ही इसके नियमन पर फैसला लेगी। जागरण फिल्म महोत्सव के उद्घाटन समरोह में सूचना एवं प्रसारण मंत्री ने कहा कि सिनेमा लोगों का माध्यम है और सरकार इसमें किसी को बाधा पहुंचाने नहीं देगी। उन्होंने कहा कि नई चिंताई जताई जा रही है।

इसे भी पढ़ें: खुशखबरी! मोबाइल यूजर्स के लिए नेटफ्लिक्स सब्सक्रिप्शन होगा सस्ता

फिल्में अब नेटफ्लिक्स और अन्य ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर दिखाई जा रही है। उनके लिए क्या किया जाए क्योंकि उन पर कोई निगरानी नहीं है। यह निश्चित रूप से चर्चा का विषय है लेकिन अगर जरूरत पड़ी तो हम इसके पक्षकारों से चर्चा करने के बाद ही कोई निर्णय लेंगे। इस कार्यक्रम के दौरान अनिल कपूर, फराह खान और केतन मेहता मौजूद थे।यह 10वां फिल्म महोत्सव रविवार तक चलेगा। 

 

प्रमुख खबरें

Allahabad उच्च न्यायालय ने पूर्व सांसद धनंजय सिंह को दी जमानत

Odisha में भीषण गर्मी का प्रकोप, Bhubaneswar में तापमान 44.6 डिग्री सेल्सियस पहुंचा

Congress ने आचार संहिता के उल्लंघन पर Anurag Thakur के खिलाफ निर्वाचन आयोग से की शिकायत

हम जीवित हैं क्योंकि Modi ने हमारे लिए कोविड-19 के टीके की उपलब्धता सुनिश्चित की : Fadnavis