सरकार 25 क्षेत्रीय हवाई अड्डों का विकास करेगी: जेटली

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 05, 2016

केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली ने आज कहा कि हवाई संपर्क में सुधार के लिये सरकार की 25 क्षेत्रीय हवाई अड्डे के विकास की योजना है। जेटली ने कहा, ‘‘इस वर्ष मैंने 25 और क्षेत्रीय हवाई अड्डों के निर्माण का लक्ष्य रखा है।’’ यहां आईएफसी द्वारा एनएसई, आईआई तथा एक्जिम बैंक के साथ मिलकर आयोजित एक सम्मेलन में वित्त मंत्री ने बुनियादी ढांचा के लिये दीर्घकालीन वित्त पोषण की जरूरत पर भी बल दिया।

 

उन्होंने कहा कि सरकार 25 हवाई अड्डों के विकास पर गौर कर रही है जिसमें 15 राज्य सरकारों के पास होंगे तथा 10 भारतीय हवाई अड्डा प्राधिकरण के पास होंगे। देश में बुनियादी ढांचा विकास के लिये सरकार द्वारा उठाये गये कदमों के बारे में बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि करीब 160 हवाई अड्डे हैं जिनका उपयोग नहीं हो रहा है। मंत्री के अनुसार एएआई दिल्ली और मुंबई हवाई अड्डों से आ रहे धन से वित्त पोषण करने में सक्षम हैं। वित्त मंत्री ने यह भी कहा कि कुछ विकसित हवाई अड्डों के परिचालन और प्रबंधन निजी कंपनियों को दिये जा सकते हैं। उल्लेखनीय है कि सरकार हवाई यात्रियों की बढ़ती संख्या के बीच खासकर क्षेत्रीय संपर्क को बढ़ाकर विमानन क्षेत्र को मजबूत बनाने की दिशा में काम कर रही है।

प्रमुख खबरें

जोफ्रा आर्चर की टी20 वर्ल्ड कप में वापसी: इंग्लैंड की 15 सदस्यीय टीम का ऐलान

Eden Gardens टेस्ट पिच पर आईसीसी की मुहर, गुवाहाटी को मिला ‘बहुत अच्छा’ दर्जा

नाइजीरिया में जोशुआ की कार ट्रक से टकराई, दो टीम सदस्यों की मृत्यु, चैम्पियन एंथनी अस्पताल में भर्ती

Investment bankers की बम्पर कमाई: 2025 में IPO से ₹4113 करोड़ की फीस, पिछले साल का रिकॉर्ड टूटा