BPO प्रोत्साहन योजना का विस्तार करेगी सरकार, भोपाल में डेटा सेंटर बनेगा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 18, 2018

नयी दिल्ली। सरकार की बीपीओ प्रोत्साहन योजना का विस्तार एक लाख सीटों तक करने की योजना है तथा भोपाल में राष्ट्रीय डेटा सेंटर स्थापित किया जाएगा। आईटी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने यह जानकारी दी। भोपाल में प्रस्ताव डेटा सेंटर देश में अपनी तरह का सबसे बड़ा केंद्र होगा। उन्होंने कहा कि 59.15 करोड़ भारतीयों ने अपने 87.79 करोड़ बैंक खातों को आधार से जोड़ा गया है।

मंत्री के अनुसार बीते चार साल में लक्षित लाभान्वितों को लगभग चार लाख करोड़ रुपये का वितरण डीबीटी के जरिए गया जिससे 90,000 करोड़ रुपये की बचत हुई। मंत्री ने यहां आयोजित संवाददाता सम्मेलन में बीते चार साल में आईटी व इलेक्ट्रोनिक्स मंत्रालय की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि बीपीओ आंदोलन को मौजूदा 48000 सीटों से बढ़ाकर एक लाख सीट किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि पांचवां राष्ट्रीय डेटा सेंटर भोपाल में स्थापित होगा जिसकी क्षमता पांच लाख वर्चुअल सर्वर की होगी। इस तरह के पहले चार सेंटर पुणे , हैदराबाद , दिल्ली व भुवनेश्वर में हैं। 

प्रमुख खबरें

Modi के 400 पार के नारे के साथ दिखी Mumbai की जनता, जताया जीत का विश्वास

अंगदान दर में सुधार के लिए ICU में मस्तिष्क मृत्यु के मामलों की निगरानी करें : केंद्र

BJP ने पैसे के बल पर संदेशखालि का ‘झूठ’ फैलाया, Mamata Banerjee ने कहा- घड़ियाली आंसू बहाना बंद करें Modi

Lok Sabha Election : तीसरे चरण के लिए प्रचार का शोर थमा, 7 मई को होगा मतदान