विस्तृत पूंजीगत सामान नीति शीघ्र लाएगी सरकार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 21, 2016

सरकार शीघ्र ही विस्तृत पूंजीगत सामान नीति लाएगी ताकि वैश्विक प्रतिस्पर्धी क्षेत्र के लिए माहौल बनाया जा सके। भारी उद्योग विभाग में अतिरिक्त सचिव अंशु प्रकाश ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा, ‘‘पूंजीगत सामान के लिए हमारी नीति में अनेक तत्व हैं। अब हम उन सभी तत्वों को मिलाकर एक विस्तृत पूंजीगत सामान नीति बना रहे हैं जो कि देश में विनिर्माण व पूंजीगत सामान को प्रोत्साहित करेगी।’’

 

इस समय देश में पूंजीगत सामान की नीति पहले ही है जो कि 2015 से 2025 के लिए है। इसके साथ ही क्षेत्र की प्रतिस्पर्धी क्षमता बढाने के लिए दो साल की एक अलग योजना भी है।’ यहां सीआईआई के एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि नयी नीति में सभी जरूरी तत्व शामिल होंगे।

 

प्रमुख खबरें

जोफ्रा आर्चर की टी20 वर्ल्ड कप में वापसी: इंग्लैंड की 15 सदस्यीय टीम का ऐलान

Eden Gardens टेस्ट पिच पर आईसीसी की मुहर, गुवाहाटी को मिला ‘बहुत अच्छा’ दर्जा

नाइजीरिया में जोशुआ की कार ट्रक से टकराई, दो टीम सदस्यों की मृत्यु, चैम्पियन एंथनी अस्पताल में भर्ती

Investment bankers की बम्पर कमाई: 2025 में IPO से ₹4113 करोड़ की फीस, पिछले साल का रिकॉर्ड टूटा