सरकार रक्षा विनिर्माण में निवेश आकर्षित करने के लिए और कदम उठाएगी: राजनाथ

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 10, 2020

नयी दिल्ली।  रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सोमवार को कहा कि सरकार रक्षा विनिर्माण क्षेत्र में निवेश आकर्षित करने के लिए और कदमों की घोषणाा करेगी ताकि भारत विश्वस्तरीय सैन्य उपकरणों और हथियार प्रणालियों का उत्पादन कर सके। इसके पहले रविवार को सिंह ने घरेलू रक्षा उद्योग को बढ़ावा देने की एक महत्वपूर्ण पहल करते हुए 101 हथियारों और सैन्य उपकरणों के आयात पर 2024 तक के लिए रोक लगाने की रविवार को घोषणा की। इन उपकरणों में हल्के लड़ाकू हेलीकॉप्टर, मालवाहक विमान, पारंपरिक पनडुब्बियां और क्रूज मिसाइल शामिल हैं। सिंह ने भारत को आत्मनिर्भर राष्ट्र बनाने के लिए सरकार की पहल के अनुरूप वस्तुओं के आयात पर प्रतिबंध की घोषणा की। सिंह ने सोमवार को रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भर सप्ताह की शुरुआत करते हुए कहा कि इस क्षेत्र में आत्मनिर्भरता एक बड़ा काम है और इसे सफल बनाने के लिए सभी पक्षों की संपूर्ण भागीदारी की जरूरत है। रक्षा मंत्री ने रक्षा क्षेत्र के सार्वजनिक उपक्रमों (डीपीएसयू) के शीर्ष अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा, हम स्वदेशीकरण, रक्षा ढांचे में निवेश और रक्षा विनिर्माण क्षमता में विस्तार के लिए और अधिक कदम उठाएंगे। इन कदमों से भारतीय रक्षा उद्योग के लिए बड़े अवसर पैदा होंगे।’’ सिंह ने इस डिजिटल कार्यक्रम में कई डीपीएसयू में नयी इकाइयों का उद्घाटन किया जिसका मकसद विभिन्न हथियार प्रणालियों का उत्पादन करने के लिए अपनी मौजूदा क्षमताओं को बढ़ाना है। उन्होंने कहा, ‘‘101 वस्तुओं के आयात पर प्रतिबंध आत्मनिर्भर भारत की दिशा में एक बड़ा कदम है। नकारात्मक वस्तुओं की इस सूची में न केवल छोटी वस्तुएं हैं बल्कि उच्च और महत्वपूर्ण प्रौद्योगिकी वाली हथियार प्रणालियां भी हैं। जल्दी ही इस सूची में और भी ऐसी चीजें जोड़ी जाएंगी जिससे आयात में करोड़ों रुपये बच सकेंगे।’’ सिंह ने कहा, ‘‘आत्मनिर्भर होने का अर्थ कभी भी अपने आप को दुनिया से अलग करना नहीं रहा है। मुझे पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का एक बयान याद है। उन्होंने स्वदेशी के संदर्भ में कहा कि नाव चलाने के लिए पानी जरूरी है। लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि पानी इतना ज्यादा हो कि नाव ही डूब जाए।’’  

इसे भी पढ़ें: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज से करेंगे ‘आत्मनिर्भर भारत सप्ताह’ की शुरुआत

रक्षा मंत्रालय ने कहा कि सिंह द्वारा सौंपे गए अतिरिक्त बुनियादी ढांचे में पिनाक रॉकेट और टी-90 टैंकों के उत्पादन के लिए उन्नत सुविधाएं और भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड द्वारा एंटी-टारपीडो रक्षा प्रणाली का निर्माण और परीक्षण शामिल हैं। रक्षा मंत्री ने बेंगलुरु में भारत अर्थ मूवर्स लिमिटेड के एक नए औद्योगिक डिजाइन केंद्र का भी उद्घाटन किया। रक्षा मंत्रालय ने कहा कि डिजाइन केंद्र भारत में अपनी तरह का पहला केंद्र है जो औद्योगिक डिजाइन में वैश्विक मानक स्थापित करने के लिए विकासात्मक रणनीतियों के एक भाग के रूप में औद्योगिक डिजाइन और मानवीय कारकों के कार्यान्वयन पर ध्यान केंद्रित करता है। मंत्रालय ने कहा कि प्रमुख कंपनी हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड ने वायुसेना को 500 वां एएल-31एफपी इंजन सौंपा जो उसके सबसे घातक लड़ाकू विमान एसयू-30एमकेआई में लगे हैं।

प्रमुख खबरें

Delhi Airport पर IndiGo का ऑपरेशनल संकट जारी, यात्रियों की बेबसी पर एयरपोर्ट बोला- धीरे-धीरे सामान्य हो रहा है परिचालन सब्र रखें

Delhi की वायु गुणवत्ता बेहद खराब, मौसम का अब तक का सबसे ठंडा दिन

Jharkhand में नड्डा ने पार्टी नेताओं के साथ बंद कमरे में बैठक की

UP में Bangladeshi और Rohingya घुसपैठियों के खिलाफ सख्त अभियान शुरू