निर्माण कंपनियों के ऋण भुगतान की नीति पर काम कर रही सरकार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 19, 2016

निर्माण क्षेत्र को फिर से गति प्रदान करने के उद्देश्य को लेकर नीति आयोग एक ऐसी नीति पर कार्य कर रहा है जिसमें सरकारी एजेंसियां उनके लिए ठेके पर काम करने वाली निर्माण कंपनियों के ऋण का सीधे बैंकों या वित्तीय संस्थानों को भुगतान कर सकेंगी। इस कदम से निर्माण कार्य में लगी कंपनियों को अपने ऋण का बोझ घटाने और ऋणों की वसूली में तेजी लाने में मदद मिल सकेगी। इससे बैंकों और वित्तीय संस्थानों को भी गैर निष्पादित आस्तियों से निपटने में मदद मिलेगी।

 

नीति आयोग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अमिताभ कांत ने यहां नारेडको द्वारा आयोजित एक सम्मेलन में कहा, ‘‘यह नीति अभी बहुत अग्रिम चरण में है। हम निर्माण उद्योग को मदद करने के लिए विभिन्न कदम उठा रहे हैं।’’ इसे आगे स्पष्ट करते हुए कांत ने कहा कि नीति आयोग ने अभी मात्र एक नोट तैयार किया है जिसमें कई सारे सुधार कदमों का प्रस्ताव है ताकि निर्माण उद्योग में जान फूंकी जा सके विशेषकर उन कंपनियों को मदद पहुंचाई जा सके जिनके उपर वित्तीय संस्थानों का काफी कर्ज है।

 

प्रमुख खबरें

भांडुप में रूह कंपा देने वाला हादसा: CCTV में कैद खौफनाक मंजर, 4 की मौत, CM फडणवीस ने किया मुआवजे का ऐलान

Netanyahu से मुलाकात के दौरान Donald Trump ने दोहराया भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष समाप्त कराने का दावा

Donald Trump ने Netanyahu का स्वागत किया, Iran को फिर से परमाणु कार्यक्रम शुरू करने के खिलाफ चेतावनी दी

Saudi Arab ने यमन पर की बमबारी; यूएई से अलगाववादियों के लिए आए हथियारों को निशाना बनाया