चंडीगढ़ और दिल्ली में रह रहे हिमचलवासियो को सरकार की बड़ी सुविधा : जम्वाल

By विजयेन्दर शर्मा | Dec 15, 2021

शिमला  भाजपा प्रदेश महामंत्री एवं मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार त्रिलोक जम्वाल ने बताया कि चंडीगढ़ और दिल्ली में रह रहे हिमचलवासियो को अब हिमाचल सरकार द्वारा बड़ी सुविधा प्रदान की गई है।

 

हिमाचल सदन दिल्ली और हिमाचल भवन चंडीगढ़ में शिकायत निवारण प्रकोष्ठ , मुख्यमंत्री विंडो का निर्माण किया गया है, अब जो भी हिमाचल के नागरिक चंडीगढ़ एवं दिल्ली में रह रहा है उने हिमाचल एवं शिमला के लगातार चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। सरकार ने इन दो स्थानों पर ड्राप बॉक्स की सुविधा जनता को प्रदान की है और दो हेल्पलाइन नंबरो को भी शुरू किया है यह नंबर 01722637504 एवं 01121610380 है।

 

इसे भी पढ़ें: ₹43.17 करोड़ की लागत से लोहारली खड्ड पर पुल : अनुराग ठाकुर

 

यह सुविधा मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1100 का आधार पर शुरू की गई हैं । उन्होंने बताया कि हिमाचल सरकार के अफसर इन दो स्थानों पर लगातार बैठेंगे और किसी भी प्रकार की समस्या दिल्ली एवं चंडीगढ़ के हिमचलवासियो को आ रही है उनको शिमला मुख्यमंत्री कार्यालय तक पहुंचाएंगे, समस्या के समाधान के उपरांत शिकायतकर्ता को समपर्क कर समस्या के समाधान हेतु अवगत भी करवाया जाएगा।

इस सुविधा से हमारे प्रदेश के लाखों लोगों को दिल्ली और चंडीगढ़ में बड़ा लाभ पहुंचेगा। 

प्रमुख खबरें

अर्जुन रामपाल ने कन्फर्म किया कि गर्लफ्रेंड गैब्रिएला से सगाई कर ली है, शादी से पहले कपल के दो बच्चे हैं

Pankaj Chaudhary बने उत्तर प्रदेश बीजेपी के नए अध्यक्ष, CM Yogi समेत अन्य नेताओं ने दी बधाई

Lionel Messi Event । आयोजक सताद्रु दत्ता को कोर्ट से बड़ा झटका, जमानत खारिज, पुलिस रिमांड पर भेजा

प्रदूषण के कारण दिल्ली के स्कूलों में हाइब्रिड क्लास शुरू करने का आदेश जारी