राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने 22वें राष्ट्रीय पुस्तक मेले का उद्घाटन किया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 05, 2025

उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने बृहस्पतिवार को पढ़ने की संस्कृति को बढ़ावा देने की आवश्यकता पर बल दिया और प्रकाशकों को समाज के सभी वर्गों तक पुस्तकें पहुंचाने में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए प्रोत्साहित किया।

राज्यपाल ने लखनऊ स्थित बलरामपुर गार्डन में आयोजित 22वें राष्ट्रीय पुस्तक मेले का उद्घाटन किया तथा मेले का भ्रमण कर विभिन्न स्टॉल का अवलोकन किया। इस अवसर पर आयोजकों ने राज्यपाल को पुस्तकें एवं पौधे भेंट किए।

राज्यपाल ने मेला परिसर में पुस्तकों का अवलोकन करते हुए न केवल गहरी रुचि दिखाई, बल्कि स्वयं भी कुछ विशेष पुस्तकें खरीदीं। उन्होंने प्रकाशकों और विक्रेताओं से संवाद स्थापित कर पुस्तकों के महत्व और पढ़ने की आदत को बढ़ावा देने का प्रेरणादायक संदेश दिया। यह राष्ट्रीय पुस्तक मेला ‘विजन 2047: विकसित भारत, विकसित प्रदेश’ की थीम पर आधारित था।

प्रमुख खबरें

CUET PG 2026: सीयूईटी पीजी एग्जाम के लिए आवेदन हुए स्टार्ट, मार्च में आयोजित होगी परीक्षा

Sydney Terror Attack । बॉन्डी बीच पर बच्चों समेत 12 की मौत, यहूदी उत्सव था निशाना

कैसे मैनेज करें प्रीमेंस्ट्रुअल सिंड्रोम? राहत पाने के लिए इन 5 न्यूट्रिशन हैक्स को अपनाएं

बॉन्डी बीच पर हुए भयानक हमले की PM Modi ने की कड़ी निंदा, पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना जताई