कश्मीर में होने वाले चुनाव में व्यवधान डाल रहें सत्यपाल मलिक: उमर अब्दुल्ला

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 08, 2019

श्रीनगर। नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने बृहस्पतिवार को आरोप लगाया कि जम्मू कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक और उनके प्रशासन के कुछ लोग राज्य में विधानसभा चुनावों में जानबूझकर व्यवधान डालने की कोशिश कर रहे हैं। वह राज्यपाल के बयान पर प्रतिक्रिया जता रहे थे जिसमें उन्होंने मुख्यधारा के दलों से अपनी राजनीतिक बहस में संयम बरतने को कहा है।

इसे भी पढ़ें: कश्मीरियों पर हमलों से भारतीयता के विचार को सबसे अधिक नुकसान: उमर अब्दुल्ला

एक ट्वीट में अब्दुल्ला ने कहा, ‘उन्हें (राज्यपाल) चुनाव करवाने के लिए सुरक्षा हालात सुधारने पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए लेकिन एक जिम्मेदार व्यक्ति से सुना है कि राज्यपाल अधिकार अपने हाथों में रखना चाहते हैं इसलिए वह और उनके प्रशासन के कुछ लोग विधानसभा चुनाव में व्यवधान डालने की कोशिश कर रहे।’ मलिक ने बृहस्पतिवार को कहा कि अलगाववादियों का समर्थन करने वाली वाली कोई भी पार्टी राष्ट्रविरोधी है। राज्यपाल ने परोक्ष रूप से पीडीपी और नेशनल कॉन्फ्रेंस का हवाला दिया जिसने जमात-ए-इस्लामी पर प्रतिबंध की आलोचना की थी।

प्रमुख खबरें

मतदान प्रतिशत बढ़ने पर Mamata ने जताई चिंता, EVM की प्रामाणिकता पर सवाल उठाए

Odisha के मुख्यमंत्री पटनायक ने चुनावी हलफनामे में 71 करोड़ रुपये की संपत्ति घोषित की

Jindal Stainless क्षमता बढ़ाकर 42 लाख टन करने के लिए 5,400 करोड़ रुपये का निवेश करेगी

विपक्षी दलों ने पहले, दूसरे चरण के मतदान के अंतिम आंकड़े जारी करने में देरी पर सवाल उठाया