शपथ समारोह में राज्यपाल ने ममता को सुनाई खरी-खरी, मुख्यमंत्री ने भी किया पलटवार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 05, 2021

कोलकाता। पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने आज मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को शपथ दिलाये जाने के तुरंत बाद नसीहत दी कि राज्य में हिंसा को तत्काल रोकना नयी सरकार की प्राथमिकता होनी चाहिए। राज्यपाल राज भवन में नयी सरकार को बधाई संदेश दे रहे थे और इस दौरान उन्होंने कहा कि चुनाव बाद भड़की हिंसा में जिस तरह महिलाओं और बच्चों को नुकसान पहुँचाया गया है वह गलत है। राज्यपाल ने कहा कि राज्य में कानून का शासन स्थापित होना चाहिए क्योंकि हिंसा लोकतंत्र के लिए ठीक नहीं है। राज्यपाल धनखड़ ने ममता बनर्जी को यह भी नसीहत दी कि उन्हें संघीय ढाँचे का सम्मान करते हुए संविधान के अनुसार चलना चाहिए। राज्यपाल ने ममता बनर्जी को अपनी छोटी बहन बताते हुए उम्मीद भी जताई कि वह सफल मुख्यमंत्री साबित होंगी।

इसे भी पढ़ें: ममता बनर्जी ने लगातार तीसरी बार संभाली बंगाल की कमान, सादे समारोह में ली शपथ

शपथ समारोह में राज्यपाल की नसीहत मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को चुभ गयीं और उन्होंने तत्काल राज्यपाल धनखड़ को उत्तर देते हुए कहा कि हिंसा बर्दाश्त नहीं की जायेगी। उन्होंने कहा कि जिस तरह पिछले तीन महीने से चुनाव आयोग ने कानून व्यवस्था संभाली उससे स्थिति बिगड़ी क्योंकि कई अनुभवी पुलिस अधिकारियों को हटा दिया गया था। ममता बनर्जी ने कहा कि वह आज ही पुराने अधिकारियों को पद पर बहाल करेंगी ताकि कानून व्यवस्था की स्थिति को सुधारा जा सके। ममता बनर्जी ने एक तरह से इस दौरान निर्वाचन आयोग के अधिकारियों और केंद्रीय सुरक्षा बलों पर कानून व्यवस्था बिगाड़ने के आरोप लगा दिये।

इसे भी पढ़ें: हिंसा के बाद बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा का बंगाल दौरा, दिल्ली में 5 मई को होगा देशव्यापी प्रदर्शन

माना जा रहा है कि आज ही ममता बनर्जी पुलिस प्रशासन में बड़ा फेरबदल कर सकती हैं और उनके चहेते अधिकारी एक बार फिर से बड़े पदों पर नियुक्त होंगे। उधर, विश्लेषकों ने राज्यपाल के बधाई संदेश को काफी अहम बताते हुए इसे अनोखा भी बताया है क्योंकि शपथ ग्रहण समारोह में पहली बार किसी राज्यपाल ने नवनियुक्त मुख्यमंत्री को खरी-खरी सुनाई है। मुख्यमंत्री और राज्यपाल के रिश्ते पहले ही काफी तल्ख रहे हैं और नयी सरकार के पहले दिन ही जिस तरह का वाकया हुआ उससे लगता है कि कानून व्यवस्था की स्थिति नहीं संभली तो यह खिंचाव और बढ़ सकता है।


प्रमुख खबरें

Allahabad उच्च न्यायालय ने पूर्व सांसद धनंजय सिंह को दी जमानत

Odisha में भीषण गर्मी का प्रकोप, Bhubaneswar में तापमान 44.6 डिग्री सेल्सियस पहुंचा

Congress ने आचार संहिता के उल्लंघन पर Anurag Thakur के खिलाफ निर्वाचन आयोग से की शिकायत

हम जीवित हैं क्योंकि Modi ने हमारे लिए कोविड-19 के टीके की उपलब्धता सुनिश्चित की : Fadnavis