राज्यपाल ने हाई आन कसोल पुस्तक का विमोचन किया

By विजयेन्दर शर्मा | Aug 13, 2021

राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने आज राजभवन में वरिष्ठ पत्रकार आदित्य कांत द्वारा लिखित पुस्तक हाई आन कसोल का विमोचन किया।

राज्यपाल ने लेखक के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि नशा एक सामाजिक बुराई है और यह किसी व्यक्ति विशेष से संबंधित नहीं है बल्कि बड़े पैमाने पर पूरे समाज को प्रभावित करती है। इसलिए सभी को मिलकर इस दिशा में काम करने की जरूरत है ताकि युवा पीढ़ी को इसके चंगुल से बचाया जा सके। उन्होंने कहा कि इस ज्वलंत मुद्दे को उठाने में लेखक ने सराहनीय प्रयास किया है।

आर्लेकर ने कहा कि नशा तस्कर शिक्षण संस्थानों को निशाना बना रहे हैं। उन्होंने चिंता व्यक्त की कि देवभूमि हिमाचल प्रदेश में भी नशावृत्ति फैल रही है। वह व्यक्तिगत तौर पर हिमाचल प्रदेश में नशीली दवाओं के दुरुपयोग के खिलाफ अभियान को व्यापक रूप से देखेंगे और इसे प्रभावी तरीके से चलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस अभियान में समाज के सभी वर्ग शामिल किए जाएंगे।

उन्होंने लेखक के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि इस पुस्तक का हिंदी और क्षेत्रीय भाषाओं में भी अनुवाद किया जाना चाहिए ताकि यह संदेश अधिक से अधिक लोगों तक पहुंच सके।

आदित्य कांत ने बताया कि पूर्व में यू.टी. पंजाब के प्रशासक और राज्यपाल वी.पी. बदनौर तथा गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने अपने-अपने राज्यों में इस पुस्तक का विमोचन किया है। उन्होंने हिमाचल प्रदेश में इस पुस्तक के विमोचन के लिए राज्यपाल का आभार व्यक्त किया।

प्रमुख खबरें

Meghalaya: खासी जैंतिया पर्वतीय क्षेत्र में तूफान से कई मकान क्षतिग्रस्त, 400 से अधिक लोग प्रभावित

Kerala: एनआईटी परिसर में छात्र ने की आत्महत्या, पुलिस मामले के पड़ताल में जुटी

Panama के राष्ट्रपति चुनाव में अंतिम समय में उतारे गए प्रत्याशी Jose Raul Mulino जीत की ओर अग्रसर

Madhya Pradesh: जबलपुर में लुटेरों के हमले से महिला की मौत, पति घायल