जम्मू-कश्मीर: उपराज्यपाल ने तीन आम नागरिकों की हत्या के मामलों में त्वरित कार्रवाई का आश्वासन दिया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 06, 2021

श्रीनगर| जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने घाटी में अलग-अलग घटनाओं में आतंकवादियों द्वारा तीन आम नागरिकों की हत्या की निंदा करते हुए अपराधियों को जल्द से जल्द न्याय के कटघरे में खड़ा करने का संकल्प लिया।

सिन्हा ने पहली हत्या के तुरंत बाद ट्वीट किया, बिंदरू मेडिकेट के मालिक श्री माखन लाल बिंदरू पर हुए आतंकवादी हमले के बारे में सुनकर गहरा दुख हुआ। मैं इस कायराना हरकत की कड़ी निंदा करता हूं। शोक संतप्त परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदना है। इस जघन्य कृत्य के दोषियों को बहुत जल्द न्याय के दायरे में लाया जाएगा।

 

इसे भी पढ़ें: उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेलवे लाइन जम्मू-कश्मीर के लिए ‘गेम चेंजर’ होगी: केंद्रीय मंत्री

 

उन्होंने दूसरी हत्या के बारे में कहा, मैं आतंकवादियों द्वारा आम नागरिकों वीरेंद्र पासवान और मोहम्मद शफी लोन की हत्या किए जाने की कड़ी निंदा करता हूं। उपराज्यपाल ने कहा कि निर्दोष लोगों की हत्या का बर्बर कृत्य मानवता के खिलाफ है।

उन्होंने कहा, आतंकवादी अपने नापाक मंसूबों में कभी सफल नहीं होंगे और इस तरह के जघन्य कृत्यों के लिए जिम्मेदार लोगों को न्याय के कटघरे में खड़ा किया जाएगा। इस दुख की घड़ी में शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना।

 

इसे भी पढ़ें: प्रधानमंत्री के खिलाफ कथित अपमानजनक टिप्पणी को लेकर कांग्रेस नेता डार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

 

प्रमुख खबरें

सोशल मीडिया बैन से वीजा जांच तक: बदलती वैश्विक नीतियां और बढ़ता भू-राजनीतिक तनाव

MGNREGA की जगह नया ग्रामीण रोजगार कानून, VB-G RAM G विधेयक संसद में पेश होने की तैयारी

ICICI Prudential AMC IPO को ज़बरदस्त रिस्पॉन्स, दूसरे ही दिन फुल सब्सक्राइब हुआ

थोक महंगाई में नरमी के संकेत, नवंबर में थोक मूल्य सूचकांक - 0.32 प्रतिशत पर पहुंची