प्रधानमंत्री के खिलाफ कथित अपमानजनक टिप्पणी को लेकर कांग्रेस नेता डार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

Congress Leader Dhar
प्रतिरूप फोटो

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की जम्मू कश्मीर इकाई के एक प्रवक्ता ने आरोप लगाया कि डार ने कांग्रेस पार्टी के एक कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री के खिलाफ कुछ अपमानजनक टिप्पणियां की। उन्होंने कहा कि डार की टिप्पणियों से 135 करोड़ भारतीयों की भावनाओं को ठेस पहुंची है।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की जम्मू कश्मीर इकाई ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ कथित अपमानजनक टिप्पणी करने को लेकर कांग्रेस नेता अब्दुल राशिद डार के खिलाफ शनिवार को प्राथमिकी दर्ज करायी।

भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि सोपोर के पूर्व विधायक डार के खिलाफ राममुंशी बाग थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गई है। उन्होंने कहा कि भाजपा नेताओं ने एक विरोध मार्च भी निकाला।

इसे भी पढ़ें: जम्मू कश्मीर में मंदिर को अपवित्र किया गया, मामले की जांच की जा रही है: पुलिस

प्रवक्ता ने आरोप लगाया कि डार ने कांग्रेस पार्टी के एक कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री के खिलाफ कुछ अपमानजनक टिप्पणियां की। उन्होंने कहा कि डार की टिप्पणियों से 135 करोड़ भारतीयों की भावनाओं को ठेस पहुंची है।

इसे भी पढ़ें: सतत विकास में भारत के दृढ़ विश्वास को लेकर विश्व उसकी ओर देख रहा: भागवत

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़