Nainital Raj Bhavan में गवर्नर्स कप गोल्फ टूर्नामेंट संपन्न

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 21, 2023

राजभवन गोल्फ क्लब नैनीताल द्वारा 19 मई से आयोजित तीन दिवसीय 18वां ‘गवर्नर्स कप गोल्फ टूर्नामेंट-2023’रविवार को सम्पन्न हो गया। टूर्नामेंट में देश के विभिन्न हिस्सों से आए 125 गोल्फरों ने हिस्सा लिया। राजभवन नैनीताल से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, टूर्नामेंट के ओवर ऑल विजेता दिनेश पंवार जबकि उपविजेता आशीष जैन रहे। बेस्ट नेट के विजेता विशाल बंसल और उपविजेता ग्रुप कैप्टन विवेक रावत रहे। टूर्नामेंट में पहली बार होल इन वन का खिताब तीन गोल्फरों— टी पी सिंह, विकास टंडन और राघव कारला को मिला।मेधांश एस बिष्ट को सबसे होनहार गोल्फर का खिताब मिला।

विभिन्न श्रेणियों में पुरस्कार वितरण करने के बाद राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि) ने विजेताओं को बधाई देते हुए कहा कि देश के विभिन्न भागों से आए गोल्फ खिलाड़ी और उनके परिजन सही मायनों में उत्तराखंड पर्यटन के ब्रांड दूत हैं। उन्होंने उम्मीद जताई कि नैनीताल से अपने घरों को लौटने के बाद वे उत्तराखंड के प्राकृतिक सौंदर्य और अतिथ्य के बारे में और लोगों को बताएंगे तथा उन्हें यहां आने के लिए प्रेरित करेंगे। उन्होंने कहा कि इस गोल्फ प्रतियोगिता का एक महत्वपूर्ण उद्देश्य नैनीताल सहित उत्तराखंड के पर्यटन का प्रचार-प्रसार भी करना है।

प्रमुख खबरें

Ranveer Singh की Dhurandhar का बड़ा नुकसान! मिडिल ईस्ट बैन ने रोके 90 करोड़, ओवरसीज डिस्ट्रीब्यूटर ने खोली पोल

Karnataka Politics | Siddaramaiah के CM कार्यकाल का ऐतिहासिक रिकॉर्ड, नाटी चिकन दावत से जश्न की तैयारी!

जहरीली हवा और कोहरे का डबल अटैक, दिल्ली-NCR में नए साल का धुंधला स्वागत, जीरो विजिबिलिटी, फ्लाइट ऑपरेशन ठप

Rajasthan: 1.2 किलोग्राम से अधिक मादक पदार्थ जब्त; तीन लोग गिरफ्तार