आखिरकर गोविंदा की पत्नी सुनीता ने अलग रहने पर चुप्पी तोड़ी, कहा- 'अब जवान बेटी है, हम शॉर्ट्स...'

By दिव्यांशी भदौरिया | Mar 01, 2025

 दर्शकों के दिलों में राज करने वाले हीरो नंबर वन गोविंदा इन दिनों कुछ ज्यादा ही चर्चें में है। दरअसल, गोविंदा के अपनी पत्नी सुनीता आहूजा से कथित तौर पर तलाक को लेकर अफवाहें उड़ रही हैं। रिपोर्ट्स में बताया गया कि सुनीता ने छह महीने पहले गोविंदा को तलाक का नोटिस भेजा था, लेकिन एक्टर के वकील के मुताबिक, कपल ने अब अपने मतभेद सुलझा लिया हैं। इन अटकलों के बीच, सुनीता का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जहां वह आत्मविश्वास से कहती हैं कि उन्हें गोविंदा से कोई अलग नहीं कर सकता।

आखिर क्यों सुनीता अलग रह रही हैं?


हिंदी रश के इंटरव्यू में सुनीता ने खुलासा किया है कि गोविंदा और वह दोनों ही अलग-अलग घरों में रह रहे हैं। सुनीता ने बताया कि पिछले 12 सालों से अपना जन्मदिन अकेले मनाने का भी जिक्र किया। जिस कारण से उनकी शादी में परेशानी की अटकलें लगने लगे हैं। अब वायरल वीडियो में सुनीता अपने अलग रहने की व्यवस्था के पीछे की असली वजह बता रही है। वीडियो में सुनीता कहती हैं, “अलग-अलग रहते हैं मतलब जब उन्हें राजनीति में शामिल होना था तब मेरी बेटी जवान हो रही थी, तो सारे कार्यकर्ता घर पर आते थे। अब जवान बेटी है, हम हैं, हम शॉर्ट्स पहन के घर में घूमते हैं, तो इसलिए हमने सामने ऑफिस ले लिया था। हमकों, मुझे और गोविंदा को इस दुनिया में अगर कोई अलग कर दे, किसी का माई का लाल तो सामने आ जाए।" (हम अलग-अलग रहते हैं क्योंकि जब गोविंदा राजनीति में आए, मेरी बेटी बड़ी हो रही थी, और पार्टी कार्यकर्ता अक्सर हमारे घर आते थे। चूंकि हम शॉर्ट्स पहनते थे और घर पर स्वतंत्र रूप से घूमते थे, इसलिए हमने पास में एक कार्यालय लेने का फैसला किया। अगर इस दुनिया में कोई मुझे और गोविंदा को अलग करने की हिम्मत करता है, तो उन्हें आगे आने दें)।

 

शादी के 37 साल हो गए


गोविंदा और सुनीता की शादी 1987 में हुई है। कपल ने 1988 में अपनी बेटी टीना का वेलकम किया और इसके साथ ही कपल का एक बेटा भी यशवर्धन। वहीं, सोशल मीडिया पर सुनीता अपने बच्चों के साथ फोटो शेयर करती रहती हैं।

प्रमुख खबरें

अपराजिता के फूल से घर पर बनाएं एंटी-एजिंग क्रीम, झुर्रियों को कहें अलविदा

Wedding Dress According To Zodiac Sign: राशि के हिसाब से चुनें अपनी शादी का लहंगा, वैवाहिक जीवन में आएगी खुशहाली

Prabhasakshi NewsRoom: Ladakh में Shyok Tunnel खुल जाने से भारत की सामरिक ताकत और कनेक्टिविटी में इजाफा

बिल्कुल भी सहमत नहीं...EVM पर पिता फारूख से भिड़ गए CM अब्दुल्ला