दूसरी छमाही के लिए उधारी लक्ष्य घटा सकती है सरकार: वित्त मंत्रालय

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 19, 2018

नयी दिल्ली। वित्त मंत्रालय ने राजकोषीय आशंकाओं को खारिज करते हुए कहा कि वृहद आर्थिक मानक अब भी ‘बेहद मजबूत’ हैं। इसके साथ ही मंत्रालय ने कहा कि वह 2018-19 की दूसरी छमाही के लिए उधारी लक्ष्य घटा सकता है। सरकार चालू वित्त वर्ष के दौरान अप्रैल-सितंबर अवधि में 2.88 लाख करोड़ रुपये कर्ज लेगी। यह बजट के कर्ज अनुमान का 47.56 प्रतिशत है।

आर्थिक मामलों के सचिव सुभाष चंद्र गर्ग ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘हमारे पास आगे सरकारी प्रतिभूतियों के पुनर्खरीद कार्यक्रम को कम करने का भी विकल्प है, जिसके परिणामस्वरूप दूसरी छमाही में उधारी का लक्ष्य भी कम हो सकता है।’ उन्होंने कहा, ‘आर्थिक वृद्धि के कारक भी काफी मजबूत हैं। वृहद आर्थिक कारक भी बेहतर बने हुए हैं। मुद्रास्फीति नियंत्रण में है। अत : वृहद आर्थिक मोर्चे पर अर्थव्यवस्था बेहतर करना जारी रखेगी।’

प्रमुख खबरें

Travel Tips: हनीमून का बना रहे हैं प्लान तो भूलकर भी न जाएं ये जगह, धूप और पसीने से खराब हो जाएगी हालत

Pakistan : सुरक्षाबलों ने तहरीक-ए-तालिबान के दो आतंकवादियों को मार गिराया

मतदान प्रतिशत बढ़ने पर Mamata ने जताई चिंता, EVM की प्रामाणिकता पर सवाल उठाए

Odisha के मुख्यमंत्री पटनायक ने चुनावी हलफनामे में 71 करोड़ रुपये की संपत्ति घोषित की