सरकार को ईंधन मूल्य स्थिरीकरण कोष बनाना चाहिए: अमित मित्रा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 13, 2018

कोलकाता। पश्चिम बंगाल के वित्त मंत्री अमित मित्रा ने बुधवार को कहा कि केंद्र सरकार को पेट्रोल और डीजल की आसमान छूती कीमतों पर काबू पाने के लिए ईंधन मूल्य स्थिरीकरण कोष बनाना चाहिए। मित्रा ने बंगाल चैंबर की वार्षिक आम सभा में यहां कहा कि विभिन्न हलकों में देश की अर्थव्यवस्था को लेकर गंभीर चिंता जतायी जा रही है। उन्होंने कहा कि ईंधन के दाम हर रोज बढ़ रहे हैं, रुपया कमजोर हो रहा है। इसका असर चालू खाता घाटा पर पड़ रहा है, जो खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है।

मित्रा ने कहा कि जब कच्चे तेल की कीमतें कम थी तो उस समय ईंधन मूल्य स्थिरीकरण कोष बनाया जाना चाहिए था, जो नहीं किया जा सका। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार को ईंधन आरक्षित भंडार को भी मजबूत करना चाहिये। यह काम उस समय होना चाहिये था जब कच्चे तेल का दाम 33 डालर प्रति बैरल पर था। मित्रा का यह वक्तव्य ऐसे दिन आया जब पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्य में पेट्रोल, डीजल के दाम एक रुपये कम करने की घोषणा की।

प्रमुख खबरें

Maharashtra : Thane में रिश्ते की बहन और उसके पति की हत्या के दोषी को आजीवन कारावास

Vadattiwar की शहीद हेमंत करकरे पर टिप्पणी से बिल्कुल सहमत नहीं हूं : Raut

Israeli सेना ने फलस्तीनियों को East Rafah अस्थायी रूप से खाली करने को कहा, जमीनी हमले की आशंका

सरकार विपणन वर्ष 2023-24 में 20 लाख टन चीनी निर्यात की अनुमति दे : ISMA