251 भारतीयों की वतन वापसी पर बोले गजेंद्र सिंह शेखावत, सरकार आपके लिए दिन-रात कर रही है काम

By अनुराग गुप्ता | Mar 02, 2022

नयी दिल्ली। यूक्रेन और रूस के बीच युद्ध चल रहा है। इसी बीच रोमानिया के बुखारेस्ट से भारतीयों को लेकर विमान राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली पहुंचा है। ऐसे में यूक्रेन में फंसे भारतीयों की वतन वापसी पर केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने एयर पोर्ट पहुंचकर सभी का स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने एक भावुक संदेश भी दिया।

इसे भी पढ़ें: यूक्रेन में फंसे भारतीयों को परामर्श, जल्द पोलैंड में दाखिल होने बुडोमिर्ज सीमा चौकी पर पहुंचें 

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि आप सभी एक दुखद याद के साथ भारत आए हैं। आप में से कई लोग घंटों और दिनों से सो नहीं पाए होंगे। सरकार आपके लिए दिन-रात काम कर रही है...अगले 2-3 दिनों में और लोगों को निकाला जाएगा।

उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि देश लौटने की खुशी में है। मैं आप लोगों को भरोसा दिलाता हूं कि सरकार में बैठे वरिष्ठ पदों पर बैठे हुए लोग भी आपकी चिंता कर रहे थे और आप लोगों की वतन वापसी की व्यवस्था कर रहे थे। उसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, वरिष्ठ अधिकारी इत्यादि लोग शामिल हैं।

इसे भी पढ़ें: राजपूतों का मुगलों ने जिस तरह नरसंहार किया था वैसा ही रूस कर रहा: भारत में यूक्रेन के राजदूत ने कहा

क्या बोले केंद्रीय मंत्री ?

समाचार एजेंसी एएनआई के साथ बातचीत में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि यूक्रेन में युद्ध की विभीषिका का दंश झेल रहे लोगों को सकुशल भारत की भूमि पर लाने के लिए प्रधानमंत्री के नेतृत्व में ऑपरेशन गंगा चलाया जा रहा है। इस फ्लाइट में 251 छात्र पहुंचे हैं और मैंने भारत की धरती पर उनका स्वागत किया है।

प्रमुख खबरें

NCP में विलय पर Jayant Patil का बड़ा बयान, बोले- Ajit दादा की अंतिम इच्छा पूरी करें

Weekend पर बनाएं रेस्टोरेंट जैसा स्टफ्ड पनीर कबाब, ये Easy Recipe सबको बना देगी दीवाना.

Ajit Pawar के निधन के बाद NCP Merger पर सस्पेंस, शरद पवार के दावे को तटकरे ने बताया गलत

Patna NEET Case: परिवार का आरोप- सबकी मिलीभगत, CBI से नहीं, कोर्ट निगरानी में हो जांच