प्रशांत किशोर का दावा, NRC पर विरोध को देखते हुए चतुराई से पीछे हट गई भाजपा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 26, 2019

पटना। बिहार में सत्तारूढ़ जदयू के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर ने गुरूवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी का राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) के मामले में किया गया दावा कि “अभी तो एनआरसी की कोई चर्चा ही नहीं हुई है”, कुछ और नहीं बल्कि देशभर में संशोधित नागरिकता कानून एवं एनआरसी को लेकर हो रहे भारी विरोध को देखते हुए चतुराई पूर्वक पीछे हटना है।

इसे भी पढ़ें: नागरिकता की नोटबंदी के समान है राष्ट्रव्यापी NRC का विचार: प्रशांत किशोर

किशोर ने गुरूवार को ट्वीट किया कि संशोधित नागरिकता कानून एवं एनआरसी के विरोध के कारण केंद्र सरकार चतुराई पूर्व पीछे हटते यह दावा किया कि “अभी तो एनआरसी की कोई चर्चा ही नहीं हुई है”। उन्होंने कहा  यह एक विराम है न कि पूर्ण विराम। सीएए पर उच्चतम न्यायालय का फैसला आने तक सरकार इंतजार कर सकती है। अदालत से पक्ष में फैसला आने के बाद एक बार फिर से यह पूरी प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।

इसे भी पढ़ें: AAP को मिला प्रशांत किशोर का साथ, केजरीवाल ने ट्वीट कर दी जानकारी

उल्लेखनीय है कि किशोर अपनी पार्टी लाइन से अलग जाकर संशोधित नागरिकता कानून का विरोध किया था जिसपर वह अब भी कायम हैं। उन्होंने सीएए को लेकर उक्त ट्वीट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रामलीला मैदान की रैली को लेकर किया है जिसमें मोदी ने विपक्षी दलों पर एनआरसी को लेकर बेवजह जनता को गुमराह करने का आरोप लगाते हुए कहा था कि सरकार ने अभी तक इसपर किसी तरह की चर्चा ही नहीं की है।

प्रमुख खबरें

Messi event controversy के बाद बंगाल में खेल मंत्रालय की कमान संभालेंगी ममता बनर्जी

IPL 2026 नीलामी: यूपी के प्रशांत वीर पर CSK ने लगाया 14.20 करोड़ का बड़ा दांव

IPL 2026 नीलामी: कैमरन ग्रीन बने सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी, KKR ने लगाए 25.20 करोड़

इंडसइंड बैंक में HDFC समूह की एंट्री, भारतीय रिज़र्व बैंक से 9.5% हिस्सेदारी की मंजूरी