गोयल ने आयात पर निर्भरता कम करने के लिए इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनियों से विनिर्माण बढ़ाने को कहा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 30, 2025

वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने बुधवार को इलेक्ट्रॉनिक्स मूल्य श्रृंखला में घरेलू विनिर्माण को बढ़ाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देने और आयात पर निर्भरता कम करने के लिए ऐसा करना जरूरी है।

मंत्री ने उद्योग प्रतिनिधियों और सरकारी अधिकारियों की एक बैठक में मोबाइल और इलेक्ट्रॉनिक्स क्षेत्र के निर्यात से संबंधित मुद्दों पर चर्चा की। वाणिज्य मंत्रालय ने बयान में कहा, ‘‘मंत्री ने इलेक्ट्रॉनिक्स मूल्य श्रृंखला में घरेलू क्षमताओं को बढ़ाने की जरूरत पर बल दिया और कहा कि तैयार उत्पादों और कलपुर्जों, दोनों में आत्मनिर्भरता भारत की निर्यात गति को बनाए रखने और आयात पर निर्भरता कम करने के लिए महत्वपूर्ण होगी।’’

चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-सितंबर अवधि में देश का इलेक्ट्रॉनिक सामान आयात लगभग 17 प्रतिशत बढ़कर 56.15 अरब अमेरिकी डॉलर हो गया। दूसरी ओर, अप्रैल-सितंबर, 2025 में निर्यात 42 प्रतिशत बढ़कर 22.2 अरब अमेरिकी डॉलर हो गया।

प्रमुख खबरें

पवन सिंह को लॉरेंस बिश्नोई ने धमकी नहीं दी, गैंगस्टर हरि बॉक्सर ने कहा- हम तो उन्हें जानते तक नहीं

ED ने महाराष्ट्र में ISIS से जुड़े मॉड्यूल के 40 से अधिक ठिकानों पर की छापेमारी, 9.7 करोड़ रुपये जब्त

Delhi AQI: गंभीर स्थिति में पहुंची दिल्ली की वायु गुणवत्ता, CAQM ने लगाया GRAP 4

Goa Nightclub Fire Tragedy : नियमों की अनदेखी पड़ी भारी, गोवा के दो नाइट क्लब सील