ग्रैमी पुरस्कार विजेता आडियो इंजीनियर ब्रूस स्वीडन का निधन

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 23, 2020

लॉस एंजिलिस (अमेरिका)। पांच बार के ग्रैमी पुरस्कार से सम्मानित आडियो इंजीनियर’ ब्रूस स्वेडिएन का निधन हो गया है। वह 86 साल के थे। स्वेडिएन की बेटी एवं सगीतकार रॉर्बटा स्वेडिएन ने बताया कि उनके पिता का निधन फ्लोरिडा के गैनेस्विल्ले में 16 नवम्बर को हुआ था।

इसे भी पढ़ें: ड्रग्स मामले में भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया को न्यायिक हिरासत में भेजा गया 

वह लंबे समय से बीमार थे। ‘न्यूयॉर्क टाइम्स’ की एक खबर के अनुसार उनके कोरोना वायरस से संक्रमित होने की भी पुष्टि हुई थी, लेकिन उनमें कोविड-19 के कोई लक्षण नहीं थे। रॉर्बटा ने फेसबुक पर लिखा कि उन्हें जीवन में प्यार, बेहतरीन संगीत और एक शानदार शादी सभी का सुख मिला।

इसे भी पढ़ें: कॉमेडियन भारती सिंह से पूछताछ के बाद एनसीबी ने किया गिरफ्तार, गांजा सेवन का आरोप

 

अपने 65 साल से अधिक लंबे करियर में पांच बार ग्रैमी पुरस्कार अपने नाम कर चुके स्वेडिएन ने माइकल जैक्सन और क्विंसी जोन्स जैसे कई बड़े कलाकारों के साथ काम किया था।

प्रमुख खबरें

कनाडाई पुलिस ने Nijjar की हत्या के तीन संदिग्धों को गिरफ्तार किया: मीडिया की खबर

लगातार कम स्कोर वाली पारियों के दौरान सही लोगों के बीच में रहने की कोशिश कर रहा था: Jaiswal

Dhoni मेरे क्रिकेट करियर में पिता जैसी भूमिका निभा रहे हैं, उनकी सलाह से लाभ मिलता है: Pathirana

Adani समूह की कंपनी APSEZ की Philippines में बंदरगाह बनाने की योजना